Viral Video तेंदुआ देखना आमतौर पर एक डरावना पल होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने बिल्कुल अलग ही माहौल बना दिया. इस वीडियो में एक मॉल के अंदर तेंदुआ दौड़ता-भागता नजर आता है. ये नजारा देखकर लोग न सिर्फ हैरान हैं बल्कि सोच में भी पड़ गए हैं.दिवाली है और हर तरफ बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है। लोग मिठाइयां खरीद रहे हैं, नए कपड़े देख रहे हैं और घर सजाने के लिए दीए-बत्तियां और सजावटी सामान भी ले रहे हैं। मॉल्स की बात करें तो वहां तो कदम रखने की भी जगह नहीं है। ऐसे माहौल में अगर अचानक कोई जंगली जानवर मॉल के अंदर पहुंच जाए तो सोचिए क्या होगा ?
तेंदुआ मॉल के भीतर दौड़ लगाता नजर आ रहा Viral Video

वीडियो देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं। इसमें साफ दिखता है कि तेंदुआ तेजी से मॉल में इधर-उधर भाग रहा है। चिकने फर्श पर वह बार-बार फिसलता है। कूड़ेदानों से टकरा जाता है और यहां तक कि एस्केलेटर में भी उलझ जाता है। पूरा नजारा इतना अजीब और डरावना लगता है कि कुछ पल के लिए हर किसी को यकीन हो जाता है कि यह वाकई असली घटना है। लोगों की घबराहट और मॉल के अंदर की अफरातफरी देखकर ऐसा लगता है मानो त्योहार की भीड़ में जंगली जानवर भी शामिल हो गए हों Click Link Here – Courtsy Social Media https://www.instagram.com/reel/DP1K2EQjJqm/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f3c58e06-9669-476c-a10e-a41cae02b805

लेकिन हकीकत कुछ और ही है। यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है। यानी इसे मनोरंजन और मजाक के तौर पर तैयार किया गया है। सचाई से इसका कोई संबंध नहीं है, लेकिन वीडियो इतना रियल लग रहा है कि लोग धोखा खा जाते हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर “aikalaakari” नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 1.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं, 63 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं और कमेंट्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

