Viral Video on Social Media सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को पता नहीं होता है. एक वीडियो किसी को छोटे क्रिएटर से सेलिब्रिटी बना देता है तो कोई व्यक्ति उस वीडियो से ट्रोल हो जाता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने वाले हैं जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप एंटरटेन भी होंगे. इस वीडियो में एक क्रिएटर अपनी गर्लफ्रेंड के रिचार्ज के चलते कर्ज में डूबने की बात कर रहा है. उसने अपनी समस्या एक गाने के जरिए बताई है, जो अब वायरल हो गया है.
वायरल हुआ वीडियो Viral Video on Social Media

कहते हैं प्यार सात जन्मों का होता है, कई बार प्यार ऐसा बन जाता है कि लोगों को अलग होना पड़ता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति हिंदी फिल्म दिलवाले का गाना गाते हुए दिख रहा है. यह गाना ‘जीता था जिसके लिए’ धुन का है. उसे व्यक्ति ने दिलवाले फिल्म के गाने को अपने हिसाब से मॉडिफाई किया है और गर्लफ्रेंड का रिचार्ज करने के दर्द को उसे गाने के माध्यम से बताया है. उस वीडियो में वह बताता है कि कैसे वह गर्लफ्रेंड का रिचार्ज कराने के चलते कर्ज में आ गया है. जिससे उस व्यक्ति ने कर्ज लिया है, वे लोग उससे कर्ज की रकम वापस मांग रहे हैं और वह उसे चुका नहीं पा रहा है
इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसे अभी तक एक मिलियन से अधिक बार देखा गया है. हजारों लोगों ने इसे पसंद भी किया है. कई यूजर कमेंट कर इस पर तंज कस रहे हैं. मुकेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि दिलवाले तो बहुत देखे हैं मैं अपने जीवन में लेकिन जो लड़कियों को फोन रिचार्ज के कर्ज में पागल हो जाए ऐसा दिलवाले आज पहली बार देखा है.
“वो” रोमांस से रोमांच तक – जो चाहो सब दिखाएगीhttps://shininguttarakhandnews.com/liquid-views-window/