Viral Video हमारे देश में अक्सर ऐसा परिवार आपको मिल ही जायेगा जहाँ स्कूल जाने की उम्र में बच्चों को घर की जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ती हैं. ऐसे में बच्चे मेहनती भी हो जाते हैं और जिम्मेदार भी. ऐसे ही एक बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान भी किया है और इमोशनल भी कर दिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा मोमोज बनाता नजर आता है. उसकी मेहनत और टैलेंट ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि आमतौर पर इस उम्र के बच्चे मोमोज बनाते नजर नहीं आते.

सोशल मीडिया से साभार लिया गया देखिये वायरल वीडियो Viral Video
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा मोमोज के अंदर कैसे मसाले भर रहा है और उसे शानदार शेप दे रहा है. जो लोग नया-नया मोमोज बनाना सीखते हैं, उनको भी इस तरह से शेप देने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन इस बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसने मां के पेट में ही ये काम सीख लिया था. आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. इस बच्चे ने अपना टैलेंट दिखाकर वहीं उदाहरण पेश किया है. बच्चा अभी स्कूल ड्रेस में ही नजर आ रहा है, शायद वो स्कूल से लौटा होगा और सीधे मोमोज बनाने के काम में लग गया होगा.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kamal_raj381 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.7 मिलियन यानी 37 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि एक लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.वीडियो देख किसी ने कहा,’बहुत नन्हा बेटा काम कितना बड़ा कर रहा है, उसके हाथ कैसे चल रहे देखो तो सही’, तो किसी ने कहा, ‘एक दिन बड़ा होकर स्किल्ड और जिम्मेदार इंसान बनेगा’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘स्कूल से आकर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बच्चे की उंगलियों से पता चलता है कि प्रैक्टिस कई साल से कर रहा है’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘बेचारा छोटा सा मासूम बच्चा, जिसकी खेलने-कूदने की उम्र है, वो आज घर की जिम्मेदारियां उठा रहा है’

