Viral Video ये तो हम और आप सबके लिए बड़ी समस्या है जो हमारे बच्चों से जुडी है जी हाँ हम बात कर रहे हैं बच्चों में मोबाइल की बढ़ती लत की , आलम तो ये है कि कुछ बच्चे तो खाना तक नहीं खाते, पढ़ाई नहीं करते। जिद करके बैठ जाते हैं कि उन्हें मोबाइल फोन चाहिए ही चाहिए। इस तरह के कुछ बच्चों को मां-बाप अस्पताल लेकर भी पहुंचते हैं। स्कूल में भी बच्चों को फोन से दूर रहने की सलाह दी जाती है, लेकिन अब एक स्कूल में बच्चों को फोन से दूर करने के लिए टीचर्स ने जो रास्ता अपनाया, उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
टीचर्स अपना रहे प्रैक्टिकल फार्मूला Viral Video
शिक्षक हमेशा अपने स्टूडेंट को सही और गलत का फर्क समझाने के लिए किताबी उदाहरण पढ़ाते हैं। वहीँ कभी कभी कुछ टीचर असल ज़िंदगी से जुड़े सबक सीखने के लिए रोचक और अलग फार्मूला अपनाते हैं। अब इस वायरल वीडियो को ही देख लीजिये जहाँ स्कूल के प्लेग्राउंड में बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हैं। इसी बीच एक टीचर अपनी आंख को पकड़कर बच्चों के बीच पहुंचती है। एक अन्य टीचर ने चिल्लाकर कहा कि यह मैम को क्या हो गया है? आंखों में पट्टी बांधकर आई महिला टीचर एक कुर्सी पर बैठ गई और बोली कि मैं बहुत ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी।
एक टीचर ने बच्चों से कहा कि देखो मैम का क्या हाल हो गया है, उनकी आंख से कितना खून निकल रहा है। देखो-देखो। इसके बाद टीचर एक फोन लेकर बच्चों के पास गई और बोली- लो फोन लो। बच्चे डरकर फोन लेने से मना करते हैं। टीचर ने सभी बच्चों से पूछा कि किसे चाहिए मोबाइल फोन? वीडियो में एक भी बच्चा ऐसा नहीं था, जो फोन लेने के लिए तैयार हुआ हो।
साभार लिया गया वायरल वीडियो ज़रूर देखिये – https://twitter.com/i/status/1833802888277344613
वीडियो के अंत में एक टीचर बच्चों के पास गई तो वह रो रहे थे । एक से पूछा कि क्यों रो रहे हो? फिर मोबाइल फोन चलाओगे बेटा? बच्चे ने बिना बोले न में सर हिला दिया। यह वीडियो बच्चों को मोबाइल फोन से दूर करने के लिए बनाया गया है। स्कूल टीचर्स ने नए तरीके से बच्चों को सबक सिखाने का फैसला लिया था। वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल का बताया जा रहा है। ऐसा सबक आज हर बच्चे को देने की ज़रूरत है क्योंकि समस्या एक शहर , परिवार की नहीं ये कहानी है घर घर की