
Viral Video सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है। कभी मजेदार वीडियो वायरल होते हैं तो कभी ऐसे क्लिप सामने आ जाते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को जिसने भी देखा, पहले तो दंग रह गया और फिर कुछ लोग गुस्से से भर भी गए। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Viral Video
वीडियो में दिखाया गया है कि एक दुकानदार छोले बना रहा है। छोले-भटूरे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन इस वीडियो को देखकर किसी का भी मन खराब हो सकता है। वजह यह है कि दुकानदार ने पकाने वाले बड़े बर्तन में ही अपना पैर डाल रखा है और उसी दौरान वह हाथ से चमचे के जरिए छोले चला रहा है। मतलब एक पैर बर्तन में और हाथ में चमचा। यह दृश्य देखने वालों को अजीब और गंदा लग रहा है।
पैर से छोले बनाता दिखा शख्स Click Link Here https://twitter.com/i/status/1975536533789946213
वीडियो भारत की किसी छोले-भटूरे की दुकान जैसा लगता है। सामने कुछ लोग खड़े दिखाई देते हैं। उनमें से एक शख्स पत्तल में छोले लिए खड़ा है। यह देखकर लोग सोचने लगे कि आखिर कोई दुकानदार इतना अजीब और अस्वच्छ काम कैसे कर सकता है। लेकिन असली बात यह है कि यह वीडियो हकीकत नहीं है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल से बनाया गया नकली वीडियो है।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
लोगों की प्रतिक्रियाएं भी अलग-अलग देखने को मिलीं। कई यूजर्स ने तुरंत पहचान लिया कि यह एआई से बनाया गया है और कमेंट में साफ लिखा कि असली दुकानदार ऐसा काम नहीं कर सकता। वहीं कुछ लोग इस झांसे में आ गए और दुकानदार को गालियां देने लगे। कुछ ने तो यह तक लिख दिया कि अब बाहर से खाना मंगाना ही बंद करना होगा। यहां तक कि कुछ लोगों ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर डाली। यानी साफ है कि इंटरनेट पर हर चीज वैसी नहीं होती जैसी दिखती है। आजकल एआई तकनीक इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। कोई भी फोटो या वीडियो देखकर तुरंत यकीन करना सही नहीं है।