VP Election उपराष्ट्रपति चुनाव हुआ रोचक – कौन हल्का कौन भारी

VP Election राजनीति की बिसात पर हर चाल एक कहानी कहती है. जब भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव की बात हो तो सियासी कहानी और गहरी हो जाती है. एक तरफ एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के पक्ष में संख्या बल का पलड़ा भारी दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भी अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक दी है. उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतगणना उसी दिन शाम 6 बजे शुरू होगी. इस चुनाव में एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुधर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं. आइये इस चुनाव से जुड़े फैक्ट जानते हैं.

 

दोनों सदनों का गणित VP Election

उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य शामिल होते हैं. इस समय राज्यसभा में 233 निर्वाचित सदस्य हैं. हालांकि, 5 सीटें खाली हैं. वहीं मनोनित सदस्यों की संख्या 12 है. इस प्रकार 240 मत राज्यसभा से गिने जाएंगे. लोकसभा में 543 निर्वाचित सदस्य हैं. हालांकि, अभी 1 सीट खाली है. ऐसे में उप-राष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा से 542 वोट गिने जाएंगे. इस प्रकार दोनों सदनों को मिलाकर 782 वोट हैं. 50%+1 के गणित में बहुमत का आंकड़ा 392 पहुंच जाता है.

जीत के लिए मजबूत स्थिति में कौन?

लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर जीत के लिए 394 की जरूरत होती है. हालांकि, इस समय दोनों सदनों में मिलाकर 6 सीटें खाली हैं. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 392 पहुंच जाता है. अभी एनडीए को 422 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. यह आंकड़ो जीत के लिए आवश्यक 392 मतों से अधिक है.

लोकसभा में एनडीए के पास 293 सदस्य हैं.
राज्यसभा में एनडीए के पास 129 सदस्य हैं.

NDA का उम्मीदवार कौन है?

एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है.
सीपी राधाकृष्णन गौंडर-कोंगु वेल्लालर समुदाय से आने वाले ओबीसी हैं.
RSS के बैकग्राउंड वाले सीपी राधाकृष्णन मृदुभाषी और गैर-विवादास्पद नेता माने जाते हैं.
राधाकृष्णन तमिलनाडु के एकमात्र भाजपा नेता भी जो 1998 और 1999 में दो बार लोकसभा के लिए चुने गए.
31 जुलाई 2024 से सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में काम कर रहे हैं.

इंडिया ब्लॉक का उम्मीदवार कौन है?

इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है.
79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी 2011 में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे.
दक्षिण भारत से आने वाले रेड्डी काले धन की जांच के मामले में तत्कालीन सरकार को फटकार लगाई थी.
छत्तीसगढ़ सरकार के सलवा जुडूम को बी सुदर्शन रेड्डी ने असंवैधानिक घोषित किया था.