Weather Alert मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री के पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन,NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। आपदा की दृष्टि से राज्य में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उनकी मॉनिटरिंग सीएम स्वयं भी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।
एक बार फिर छुट्टी , बच्चों की मौज और बारिश Weather Alert
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.देहरादून जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने जनपद के कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय ,अर्ध शासकीय, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है.
सीएम ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। प्रदेशवासियों एवं राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी वजह से एक बार फिर देहरादून में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है।
वायरल वीडियो – नैनीताल पुलिस ने होश ठिकाने लगाया https://shininguttarakhandnews.com/nainital-police-3/