Weather Update अगर आपको लगता है कि सर्दियां खत्म तो ज़रा ठहरिये जनाब क्योंकि फरवरी में एक बार फिर से मौसम में बदलाव नज़र आ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही बारिश होने की संभावना है। फिलहाल पहाड़ से लेकर मैदान तक चटक धूप निकल रही है। देहरादून में तो दोपहर कड़ी धुप हो रही है वहीँ रात भी अब उतनी सर्द नहीं रही है लेकिन आगे बदलाव संभव है
बदेलगा मौसम, बारिश का अनुमान Weather Update

पहाड़ से मैदान तक क्या जल्द बदलाव नज़र आएगा ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि खुद मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अनुमान जताया है कि उत्तराखंड में 19 फरवरी से मौसम करवट ले सकता है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हो सकती है। साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के भी अनुमान हैं। उल्लेखनीय है कि फरवरी माह की शुरूआत बारिश और बर्फबारी के साथ हुई थी। जिससे सर्दियों के मौसम में बने सूखे के हालात खत्म हो गए।
अगर एक बार फिर से बारिश होती है तो यह पर्यावरण, कृषि और उद्यान के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। इधर हल्द्वानी में दिन के समय चटक धूप निकल रही है। दोपहर के समय धूप में हल्की गर्मी का भी अहसास हो रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया है। पहाड़ों में भी चटक धूप की वजह से पारे में उछाल आया है। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री रहा है।
मज़े से उडिये ! शानदार जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट तैयार है https://shininguttarakhandnews.com/jollygrant-airport/