Wedding Viral Video देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और इंटरनेट पर इस समय शादी से जुड़े हुए तमाम वीडियो भी शेयर हो रहे हैं. शादी से जुड़े अधिकतर वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ इन दिनों वायरल हो रहे हैं. शादी से जुड़े अधिकतर वीडियो मारपीट या नाच-गाने से संबंधित होते हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है वो इन सबसे हटकर है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. क्योंकि शादी के मंडप में दुल्हन के पीछे एक कुत्ता पड़ गया.
शादी के मंडप में घुसा कुत्ता Wedding Viral Video

शादी, पार्टी या किसी भी फंक्शन में दोस्त-यार, मेहमान या परिवार वाले माहौल बनाते हैं, लेकिन यहां तो एक शादी में कुत्ते ने पूरी महफिल लूट ली. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है कि एक कुत्ता पूरा माहौल बदल दे. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक शादी के मंडप में सभी लोग मौजूद हैं. तभी बीच मंडप में एक छोटा सा कुत्ता घुस जाता है और मंडप में उथल-पुथल शुरू कर देता है.
जिसके बाद वो दुल्हन की तरफ भागकर जाता है. अपनी तरफ कुत्ते को आते देख दुल्हन इधर-उधर भागने लगती है. दुल्हन के साथ-साथ मंडप में मौजूद सभी लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. हालांकि कुत्ते को पकड़ने के लिए एक शख्स छलांग भी लगाता है मगर उसे नहीं पकड़ पाता.
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम @bridal_lehenga_designn और @wedding.lehenga नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद यूजर ने लिखा-कैमरा मैन अच्छे से फोकस कर रहा है. एक ने लिखा-पिछले जन्म का आशिक. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
पत्नी का आदेश मानना थारू पुरुष का धर्म !https://shininguttarakhandnews.com/tharu-tribes/