Whatsapp Delete Messages अगर आप डिलीट हो चुके मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो हमारी ये खबर आपके बड़े काम की है। WhatsApp अपने App पर मैसेजिंग को आसान बनाने के लिए कई तरह के फीचर्स देता है. जिसमें एक फीचर चैट डीलिट करने का जिसमें आपको ये सुविधा मिलती है कि अगर आपने चैट में कुछ गलतियां किये है तो आप इसे सभी के चैट से डीलिट कर सकते है. कभी-कभी इस फीचर का आपके दोस्त गलत फायदा उठाते है. वो आपको चैट भेज कर फिर उस चैट को डीलिट कर देते है.जिसके बाद आप सोचते है कि इसने ऐसी क्या भेजा होगी जो इसे डीलिट करना पड़ा. आपकी ये टेंशन आइए बताते है कैसे दूर हो जाएगी
WhatsApp का चैट डीलिट फीचर ? Whatsapp Delete Messages
WhatsApp पर हम लोग खूब चैंटिग करते है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें App के कई फीचर्स के बारे में नहीं पता होता है. ऐसा ही WhatsApp का एक फीचर है चैट डीलिट करने का. क्या होता है कि हमसे चैट करते दौरान कुछ गलती हो जाती है ऐसी कोई जानकारी जो आप सामने वालों को नहीं बताना चाहते है लेकिन बता दिया तो इसके लिए WhatsApp आप को Delete From Everyone का ऑप्शन देता है. जिसके जरिए आप दूसरे की चैट विडों से अपना भेजा हुआ मैसेज डीलिट कर सकते है. इसी कई लोग दूसरे को परेशान कपने के लिए यूज करते है वो मैसेज भेज कर डीलीट कर देते है.
इन सटेप्स से देखें डीलिट मैसेज-
WhatsApp पर डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन की Settings को खोलना होगा.
अब सेटिंग्स में ‘Apps & Notification’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद Notification ऑप्शन पर टैप करें.
अब यहां नीचे की ओर जाकर ‘Notification history का ऑप्शन को चुनना होगा.
Notification history पर क्लिक करते ही एक टॉगल ओपन हो जाएगा.
डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए ‘Notification history’ का टॉगल ऑन कर दे.
इस स्टेप्स को आप फॉलो करके डिलीट मैसेज को पढ़ सकते है.
पति की मौत पर पत्नी की पार्टी में बंटे तोहफे ?https://shininguttarakhandnews.com/ajab-gajab-4/