WhatsApp Short video message वॉट्सऐप की वीडियो और वॉइस कॉलिंग से दूर रहे रहे लोगों से भी दूरी का एहसास नहीं होता है. खासतौर पर वीडियो कॉलिंग की मदद से अब कनेक्ट रहने में काफी मदद मिलती है. कंपनी आए दिन नए-नए अपडेट देकर ग्राहकों को खुश करती रहती है, और अब इसी कड़ी में मेटा ने एक और खास फीचर का ऐलान कर दिया है. मेटा ने एक नया वॉट्सऐप फीचर लॉन्च कर दिया है, जो यूज़र्स को अपने चैट में शॉर्ट वीडियो मैसेज भेजने और रिसीव करने की अनुमति देता है….
बदलेगा चैटिंग का अंदाज़ WhatsApp Short video message

इंस्टेंट वीडियो मैसेज बिलकुल वॉइस मैसेज की तरह ही काम करता है. लेकिन but ये वॉइस के साथ-साथ वीडियो के तौर पर मैसेज भेजने देगा.यूज़र्स वीडियो मोड पर स्विच करने और अपने कॉन्टैक्ट के साथ 60 सेकंड तक का वीडियो शेयर करने के लिए टेक्स्ट फील्ड के दाईं ओर आइकन पर टैप कर सकते हैं. बिलकुल वॉइस मैसेज की तरह इसमें भी हैंड्स फ्री रिकॉर्डिंग की जा सकती है. WhatsApp Short video message लॉक करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप कर सकते हैं और वीडियो को फिर वीडियो मैसेज को बिना बटन दबाए हैंड्स फ्री रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.
रेगुलर वीडियो से अलग दिखने के लिए, वीडियो मैसेज चैट में सर्कुलर रूप में दिखाई देते हैं. वीडियो आने पर वह ऑटोमैटिकलकी डिफॉल्ट तौर पर म्यूट रहेंगे, और सुनने के लिए आप उसपर टैप कर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये फीचर भी बाकी मैसेज की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट के साथ आएगा. यानी कि ये सेफ और सिक्योर तरह से आपके पास आएंगे, और आपके अलावा इसे कोई और नहीं देख पाएगा.
मेटा का कहना है कि शॉर्ट वीडियो मैसेज दोस्तों और परिवार के साथ बेहतरीन पलों को शेयर करने का एक मजेदार और आसान तरीका है, ‘चाहे वह किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना हो, किसी चुटकुले पर हंसना हो, या अच्छी खबर बताना हो.’ वैसे तो ये फीचर सभी के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है, और आने वाले हफ्तों में इसके सभी के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.
लो गुरु ! अब मेट्रो में लड़की ने गरबा डांस से उड़ाया गर्दा https://shininguttarakhandnews.com/metro-garba-dance/