Wife’s Threat: देश भर में कुछ ऐसे भी शौहर हैं जो नीले ड्रम से डरे हुए हैं , दरअसल मेरठ कांड के बाद से ड्रम से जुड़ी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक और महिला ने अपने अवैध संबंधों के उजागर होने पर पति को ड्रम में जमा देने की धमकी दी है. इस महिला की शादी 20 साल पहले हुई थी, लेकिन अब वह फिर अपने पुराने प्रेमी से मिलती पकड़ी गई. पति ने विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में नीले ड्रम का खौफ(Wife’s Threat) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. यहां अवैध संबंध में फंसी एक और महिला ने अपने पति को ड्रम में जमा देने की धमकी दी है. इस महिला की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी. अब वह एक बार फिर से अपने पुराने प्रेमी के साथ गलबहियां करती पकड़ी गई. महिला के पति ने विरोध किया तो उसने धमकाते हुए कहा कि मुंह बंद रखो वर्ना ड्रम में जमा दूंगी. पीड़ित पति ने पुलिस में अर्जी देकर न्याय की गुहार की है.
पीड़ित पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी का प्रेमी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. पत्नी के साथ ही इस बदमाश ने भी उसे धमकी दी है. पीड़ित ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा(Wife’s Threat) बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है. मेरठ एसएसपी के ऑफिस पहुंचे पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी को 20 साल हो चुके हैं. शादी के बाद उन दोनों का एक बेटा है और उस बेटे की भी शादी हो गई और उसे भी बेटा बेटी हो चुके हैं.
पीड़ित के मुताबिक शादी के पहले से ही उसकी पत्नी का अवैध संबंध था. उसके एक दोस्त को पहले खूब आना जाना भी था. हालांकि बेटा होने के बाद उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से संबंध तोड़ लिया था. लेकिन अब एक बार फिर उसके प्रेमी का आना जाना शुरू हो गया है. प्रेमी अक्सर उसकी गैर हाजिरी में उसके घर आता है. पकड़े जाने पर उसने अपनी पत्नी को खूब समझाने की कोशिश की.पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी और उसका प्रेमी उल्टा उसे ही धमका रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी अक्सर बिना बताए अपने प्रेमी के साथ घर से निकल जाती है और देर से घर लौटती है. जब उसने विरोध किया तो उसकी पत्नी हत्या करने और ड्रम में जमा देने की धमकी दी है. वहीं जब उसने पत्नी के प्रेमी का विरोध किया तो उसने भी जान से मारने की धमकी दी.