Woman Viral Video दिल्ली में मां और बेटी की एक शख्स से बदतमीजी करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लड़की बहन के… गाली देती नजर आ रही है। लड़के के विरोध करने पर वह उसे ‘जो कर सकता है, कर लें कहकर धमकाती भी नजर आती है’। साथ ही, आंटी अपने बेटी के गंदी गालियां देने को जायज ठहराते हुए कहती है कि मेरी बेटी IPS है।
बेशर्मी’ पर उतरी मां-बेटी, वीडियो वायरल Woman Viral Video
चक्की पीसते बीतेगी जिंदगी। करीब साढ़े 3 मिनट लंबे इस वीडियो में मां-बेटी और उस बंदे के अलावा कई और लोगों की आवाजें भी सुनाई देती है। वीडियो बना रहे शख्स उन्हीं की ओर कैमरा रखता है। ऐसे में वह इस वीडियो में नजर नहीं आता है। लेकिन मम्मी और बेटी मिलकर उससे गंदे तरीके से बात करती नजर आती है।
वायरल वीडियो को X पर @BesuraTaansane नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। पूरे क्लिप को देखकर यह समझ आता है कि पार्किंग का यह विवाद लड़के के गाड़ी के आगे कार खड़ी करने को लेकर हुआ है। महिला अपनी गाड़ी को लड़के की गाड़ी के सामने लगा देती है। जिससे उसकी गाड़ी नहीं निकल पाती है। जब वह उन्हें गाड़ी हटाने को कहता है। तब इस विवाद की शुरुआत होती है।हम तस्वीरें ही दिखा रहे हैं क्योंकि वीडियो दिखाकर हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते हैं और ये जनहित में भी नहीं है।
मां अपनी बेटी का बचाव करते हुए लड़के पर ही इल्जाम लगाने लगती है कि उसने बदतमीजी से बात की है। जिसके बाद लड़का उनसे कहता है कि आप दिखा दो। मैंने कहा बदतमीजी से बात की है। जिसके जवाब में आंटी कहती है कि उनकी बेटी आईपीएस है और वह उसे जेल में भिजवा देंगी। यह सुनकर लड़का उनकी IPS बेटी का नाम पूछने लगता है।
शख्स कहता है कि इन्होंने गाड़ी को गलत तरीके से पार्क किया था। और हटाने के लिए कहने पर ये मुझे जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद एक तीसरा शख्स किसी तरह इस लड़ाई को खत्म करवाता है और उन दोनों को गाड़ी के अंदर बैठने के लिए कहता है। इसी के साथ करीब साढ़े 3 मिनट की यह वीडियो खत्म हो जाती है।