Women Crime भोली भाली लड़कियों का लुटेरा कालनेमी अरेस्ट

Women Crime महिलाओं से जुड़े आपराधिक घटनाओ की खबरें रोजाना हमारे सामने आती रहती हैं। कहीं अनजाने में तो कहीं अंधे प्यार में लडकियां शातिर की चाल में आकर फंस जाती हैं। लेकिन पुलिस जब ऐसे मामले का खुलासा करती है तो हैरानी भी होती है कि हमारे समाज में ये क्या हो रहा है ? ऐसा ही एक मामला देहरादून पुलिस के सामने भी आया है जो आपको भी हैरान कर देगा।

पहचान छिपाकर लड़कियों को फंसाता था जाल में Women Crime

गोपनीय सूचना के आधार पर अनंतनाग जम्मू कश्मीर निवासी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर 172 BNSS के तहत कार्यवाई की गई थी …..;छूटने के बाद अभियुक्त की पुन: सक्रियता पाये जाने व पत्नी द्वारा दी गयी लिखित शिकायत पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया…. अभियुक्त की पत्नी ने अभियुक्त के विरुद्ध अपना धर्म छिपाकर भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फसाने के संबंध में शिकायत दी थी…..

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर देवभूमि उत्तराखंड में अपनी पहचान छुपाकर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड करने वालों के विरूद्ध “आपरेशन कालनेमि” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को गोपनीय माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर सेलाकुई पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त इफराज अहमद लोलू पुत्र इकबाल, निवासी अनंतनाग जम्मू हाल डीबीएस कॉलेज सेलाकुई देहरादून, जो अपनी पहचान व धर्म छिपाकर स्वयं को बहुत अमीर बताते लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा रहा था, को ऑपेरशन कालनेमि के तहत हिरासत में लिया गया था, जिसके विरुद्ध धारा 172 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए छोड़ा गया था।

ऑपरेशन कालनेमी के तहत दून पुलिस की बडी कार्यवाही


छूटने के बाद अभियुक्त एक बार फिर उसी घिनौने कारनामे में संलिप्त होने तथा अभियुक्त की पत्नी नाजरीन निवासी शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा दी गयी लिखित तहरीर, जिसमे उसके द्वारा अभियुक्त पर अपना धर्म छिपाकर राज आहूजा के नाम से युवतियों को अपनी पहचान बताने तथा खुद को दिल्ली का निवासी बताते हुए अपनी अमीरी का झूठा झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फसाने के सम्बंध तथ्य अंकित किये गए थे, जिसके आधार पर अभियुक्त एफराज अहमद लोलू के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0 90/2025 धारा 319/319(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया, जिसमे पुलिस टीम द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को पुनः पुलिस हिरासत मे लिया गया।