Women Crime देवभूमि में शर्मसार करने वाली घटनाओं की जैसे बाढ़ सी आ गयी है। क्या बच्ची ? क्या बड़ी ? हैवानों के शैतानी पंजे में जो आ रहा है वो फंस रहा है। आईएसबीटी में रोडवेज गैंगरेप हो , नर्स की रेप के बाद हत्या हो या अब मौलवी का किया यौन शोषण काण्ड हो , शायद ही किसी ने सोचा होगा कि देवभूमि की शांत ज़मीन पर ऐसे खौफनाक शर्मनाक और दरिंदगी का साया पड़ेगा लेकिन ऐसा हो रहा है। ऐसे में सीएम धामी हों या उत्तराखडं पुलिस सभी की सक्रियता बढ़ी है और अब उत्तराखंड महिला आयोग भी फ्रंट पर आ गया है जहाँ अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उधमसिंह नगर में उस नर्स के परिवार से मुलाकात की, जिसकी कुछ समय पहले ही रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद वो अवैध मदरसे में मौलवी के यौन शोषण का शिकर बच्चियों और उनके परिजन से मिली.
मौलवी … महिला ..शर्मनाक कांड और महिला आयोग Women Crime
आपको याद दिला दें कि उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इन दिन दो मामले बड़े चर्चाओं में है. पहला मामला नर्स के रेप और हत्याकांड से जुड़ा है, जिसका पुलिस ने खुलासा भी कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं कुसुम कंडवाल पीड़िता परिवार के घर पहुंची और नर्स के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने पीड़िता परिवार को भरोसा दिलाया कि महिला आयोग उनके साथ खड़ा है.लेकिन नर्स के परिजन इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि नर्स के रेप और हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल है, जबकि पुलिस एक ही आरोपी को होने की बात कह रही है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी पहले ही इस मामले में एसआईटी टीम का गठन कर मामले की जांच के निर्देश दे चुके है.
मौलवी ने किया बच्चियों का यौन शोषण
उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मौलवी के यौन शोषण का शिकार बच्चियों के परिजनों से मुलाकात की. अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. साथ उन्होंने कहा कि आरोपी से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.बता दें कि बीती 17 अगस्त को रुद्रपुर कोतवाली में महिला ने तहरीर दी थी. तहरीर में महिला ने बताया कि पीलीभीत का रहने वाला शब्बीर रजा मौलवी है, जो रुद्रपुर के मलशी गांव में अवैध रूप से मदरसा चलता है. मदरसे में मौलबी दिनी उर्दु की तालीम देता है. स्कूल के बाद गांव के कुछ बच्चे उर्दु की तालीम लेने मदरसे में जाते है.
आरोप है कि मौलवी कुछ घंटे तालीम देने के बाद बड़े बच्चों को तो घर भेज देता है, लेकिन छोटे बच्चों के साथ कमरे में गंदा काम करता है. आरोप है कि मौलवी कमरे में बच्चियों को अश्लील वीडियो भी दिखाता है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी मौलवी जिन्न का डर दिखाकर बच्चियों के साथ यौन शोषण करता है. जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी का कहना है कि मौलवी बच्चियों के साथ काफी समय से यौन शोषण कर रहा था। एक बच्ची के परिवार की शिकायत पर मामला उजागर हुआ है। अभी तक कई पीड़ित बच्चियों के यौन शोषण की बात सामने आई है। उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष ने की बैठक: इन दोनों मामलों को लेकर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक कर उन्होंने दोनों घटनाओं के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए.देखना होगा कि महिलाओं पर बढ़े अत्याचार की इन घटनाओं पर कब तक अंकुश लगता है।
यहां पैदा नहीं कर सकते 7वां बच्चा, क्योंकि… https://shininguttarakhandnews.com/amazing-facts-10/