Workplace Safety Bill : महिलाओं को ये 10 बातें जरूर याद रखनी चाहिए , Women Rights

Workplace Safety Bill : महिलाएं आज 21वीं सदी में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। दुनियाभर में महिलाओं को कई तरह के अधिकार दिए गए हैं, जिससे वे न सिर्फ घर के बाहर खुद को सुरक्षित महसूस करें बल्कि, साथ निकलकर देश और समाज के विकास में बराबर का योगदान भी दें। भारत में भी महिलाओं को पुरुषों के बराबर हिस्सेदारी और समान अधिकार दिए गए हैं। इन अधिकारों के बारे में सभी को जानना बहुत जरूरी है। महिलाएं आज दफ्तरों में काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे फील्ड में भी काम के लिए निकल रही हैं। ऐसे में वर्कप्लेस पर यानी जहां वे काम कर रही हैं, वहां उनकी सुरक्षा से जुड़े कुछ अधिकार जारी किए गए हैं। आइए महिलाओं के लिए वर्कप्लेस सेफ्टी बिल से जुड़ी जरूरी बातों पर गौर करते हैं। 

Workplace Safety Bill हर वक़्त याद रखिये अपने अधिकार 

Workplace Safety Bill
Workplace Safety Bill
  • Workplace Safety Bill  महिलाओं को समान वेतन यानी काम के बदले जो पैसा दिया जाता है, उसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। महिलाओं को भी उनके काम के लिए वहीं सैलरी दी जाएगी, जो उसी काम के लिए पुरुषों को दी जाती रही है। महिलाओं को शालीनता और इज्जत के साथ जीने का अधिकार दिया गया है। यदि महिला किसी केस में आरोपी है, तो उसे महिला पुलिसकर्मी या अधिकारी लेकर जाएंगी। साथ ही, अगर उनका मेडिकल या किसी तरह की अन्य जांच होनी है तो यह विशेष रूप से महिलाकर्मी ही करेंगी। अगर वे उपलब्ध नहीं हैं, तो पूरी जांच किसी महिला अधिकारी या कर्मचारी के सामने होगी। 
Workplace Safety Bill
Workplace Safety Bill
  • Workplace Safety Bill  यदि किसी महिला के खिलाफ ऑफिस या फील्ड में शारिरिक उत्पीड़न या यौन उत्पीड़न होता है, तब वह शिकायत कर सकती है। ऑफिस में आंतरिक शिकायत समिति यानी इंटरनल कंप्लेंट कमेटी को लिखित तौर पर अपनी शिकायत भी दे सकती है। यह शिकायत उसे घटना से तीन महीने के अंदर देनी होगी। यदि किसी महिला का यौन उत्पीड़न हुआ है, तो उसका नाम नहीं प्रकाशित किया जा सकेगा। यह गोपनीयता की नीति के तहत उसकी पहचान की रक्षा करने  के लिए है। पीड़ित महिला अकेले अपना बयान किसी महिला पुरुष अधिकारी की मौजूदगी में या फिर कलेक्टर की उपस्थिति में दर्ज करा सकती है।
Workplace Safety Bill
Workplace Safety Bill
  • Workplace Safety Bill  कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व लाभ का अधिकार है। इसके तहत वे प्रसव के बाद छह महीने तक वेतन ले सकती हैं और काम पर लौट सकती हैं। महिलाओं को वर्कप्लेस पर पुरुष सहकर्मी या फिर उनका बॉस किसी भी तरह से बिना उसकी मर्जी के छू नहीं सकता। यदि ऐसा करता है तो वह यौन हिंसा के दायरे में आ सकता है।  रेप की शिकार महिला को मुफ्त कानूनी मदद का अधिकार है। पुलिस अधिकारी को वकील या फिर लीगल एडवाइजर की व्यवस्था करनी होगी। किसी महिला को रात में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। यानी सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद महिला की गिरफ्तारी संभव नहीं है। हां, स्पेशल केस में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के आदेश पर ऐसा किया जा सकता है।

  • Workplace Safety Bill  महिला को रात में उसकी मर्जी के बिना ऑफिस में देर तक  नहीं रोका जा सकता और न ही देर रात उसकी शिफ्ट लगाई जा सकती है, अगर वह इसके लिए राजी नहीं है। महिला को यदि देर तक ऑफिस में किसी  वजह से रुकना भी पड़ता है, तो उसे सूर्यास्त के बाद घर पहुंचाने की व्यवस्था ऑफिस मैनेजर की होगी। इसके लिए वह कैब कर सकता है, मगर कैब या ऑफिस की गाड़ी, जिसमें भी महिला को घर तक छोड़ा जाएगा, साथ में ऑफिस का गार्ड भी जाएगा। 

Must Read – इस लड़की वीणा ने गोली क्यों चलाई वजह है खास https://shininguttarakhandnews.com/azadi-ka-amrit-mahotsav-veena-das/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

One thought on “Workplace Safety Bill : महिलाओं को ये 10 बातें जरूर याद रखनी चाहिए , Women Rights

  1. vibracion de motor
    Dispositivos de calibracion: fundamental para el desempeno estable y efectivo de las dispositivos.

    En el entorno de la avances moderna, donde la productividad y la seguridad del dispositivo son de gran importancia, los sistemas de equilibrado tienen un funcion crucial. Estos equipos especificos estan creados para equilibrar y estabilizar componentes giratorias, ya sea en equipamiento de fabrica, vehiculos de transporte o incluso en equipos caseros.

    Para los especialistas en conservacion de equipos y los especialistas, operar con aparatos de calibracion es esencial para asegurar el operacion suave y estable de cualquier sistema dinamico. Gracias a estas herramientas modernas innovadoras, es posible limitar significativamente las vibraciones, el estruendo y la tension sobre los sujeciones, extendiendo la tiempo de servicio de componentes valiosos.

    De igual manera importante es el rol que cumplen los dispositivos de calibracion en la asistencia al cliente. El apoyo especializado y el soporte regular aplicando estos aparatos facilitan dar asistencias de excelente calidad, aumentando la bienestar de los compradores.

    Para los titulares de proyectos, la contribucion en sistemas de equilibrado y medidores puede ser importante para mejorar la productividad y productividad de sus equipos. Esto es sobre todo trascendental para los empresarios que gestionan reducidas y medianas empresas, donde cada elemento vale.

    Tambien, los sistemas de equilibrado tienen una extensa aplicacion en el campo de la seguridad y el control de calidad. Posibilitan encontrar probables errores, previniendo reparaciones costosas y perjuicios a los aparatos. Incluso, los resultados generados de estos sistemas pueden utilizarse para mejorar metodos y potenciar la reconocimiento en plataformas de busqueda.

    Las areas de implementacion de los aparatos de ajuste comprenden numerosas sectores, desde la elaboracion de ciclos hasta el seguimiento de la naturaleza. No influye si se habla de enormes producciones productivas o modestos espacios de uso personal, los dispositivos de ajuste son esenciales para promover un rendimiento eficiente y sin interrupciones.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *