Yashpal On Rajni उत्तराखंड की राजनीती में धामी सरकार का एक फैसला बड़ी सियासी जंग बनता दिख रहा है। मौजूदा रजनी भंडारी मुद्दे पर अब कांग्रेस अटैकिंग मूड में आ गयी है। अनुभवी लीडर और विपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जिन 2012-13 के आरोपों के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाया गया था उस पर पूर्व में दो बार चमोली जिलाधिकारी द्वारा की गई जांच में कोई भी वित्तीय अनियमितता नहीं पाई गई।
रजनी भंडारी मामले में न्याय की लगाएंगे गुहार – यशपाल आर्य Yashpal On Rajni

बदले की भावना, हाईकोर्ट में पराजित हो गई लेकिन अब पुनः सरकार ने चमोली जिला पंचायत निर्वाचित अध्यक्ष रजनी भंडारी को राजनीतिक द्वेष भावना से ग्रसित होकर अनियमिताओं का आरोप लगाकर अध्यक्ष पद से हटा दिया है

नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी सरकार के इस निर्णय पर फिर से विचार करना चाहिए। बदले की भावना, सरकार और राज्य के लिए उचित नहीं है। हांलाकि उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी एक बार फिर न्यायालय की शरण में जाकर इस अनुचित कार्यवाही के ख़िलाफ़ न्याय की गुहार लगाएगी। कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकतंत्र को नष्ट करने की भाजपा की इस द्वेषपूर्ण कार्यवाही में मज़बूती से उनके साथ रहेगा।
आपकी भाषा बोलेगी पुलिस , ताकि आप रहे सुरक्षित https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-police/

