बकरी के साथ रील बना रही थी लड़की, तभी मारी जोरदार टक्कर

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, जिसे देखो कैमरा ऑन करके रील बनाने में लगा हुआ है। कोई गाना गाते हुए रील बना रहा है, कोई डांस करके तो कोई एक्टिंग या कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाने में जुटा है। लेकिन कई बार लोग ऐसे मजेदार पल कैद कर लेते हैं, जो खुद वो भी प्लान नहीं करते और जब वो इंटरनेट पर आते हैं तो लोगों के चेहरों पर मुस्कान छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक लड़की बकरी के साथ रील बनाने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला इतना फनी हो जाता है कि वीडियो वायरल हो जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की बड़ी आत्मविश्वास से रील शूट कर रही होती है। कैमरे के सामने वह पोज बना रही है और पीछे बकरी टहलती हुई उसके करीब आती दिखाई देती है। लड़की को लगता है कि बकरी खूंटे से बंधी है, इसलिए वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाएगी। बस यही सोचकर वो भी निश्चिंत होकर वहीं बैठ जाती है और कैमरे की तरफ मुस्कुराने लगती है। लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी।

बकरी से साथ रील बना रही थी लड़की

बकरी अचानक रुकने के बजाय पहले थोड़ा पीछे हटती है फिर अचानक तेजी से आगे झपटती है और सीधे लड़की को अपनी सींग से टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज होती है कि लड़की संतुलन खो बैठती है और धड़ाम से दूर जाकर गिर जाती है। पूरा सीन किसी कॉमेडी मूवी जैसा लगता हैइस पल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ठहाके मारकर हंस रहे हैं

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

यह मजेदार वीडियो ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “इंफ्लुएंसर रस्सी की लंबाई को कैलकुलेट नहीं कर पाई।” यानी लड़की को लगा कि बकरी बंधी है और वहां तक नहीं आ सकती, लेकिन उसने रस्सी की लंबाई गलत समझ ली। अब इस कैप्शन के साथ वीडियो और भी मजेदार लग रहा है। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “बकरी ने कहा कैमरे से दूर रहो, ये मेरा स्पॉट है।” दूसरे ने लिखा, “ये बकरी नहीं, एंटी-इन्फ्लुएंसर है।” जबकि एक तीसरे यूजर ने कहा, “रील तो लड़की बना रही थी, लेकिन शो चुरा ले गई बकरी।” कुछ लोगों ने इसे एक ‘कॉमेडी गोल्ड मोमेंट’ कहा तो कुछ ने चेतावनी देते हुए मजाक किया, “अगली बार शूट करने से पहले बकरी का मूड जरूर पूछ लेना।”