स्पेशल रिपोर्ट – अनीता तिवारी , देहरादून

Marshal 57th Anniversary उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थापित मशहूर और पुराने मार्शल स्कूल ने अपना 57वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों के जोश ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव और सीनियर आईपीएस अफसर अभिनव कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर बच्चों की हौसला अफजाई करते मोबाइल के सही और सकारात्मक इस्तेमाल की सलाह दी।
Marshal 57th Anniversary : मार्शल स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

Marshal 57th Anniversary रंग बिरंगे परिधानों में जब संगीत बजते ही स्टेज पर स्टूडेंट्स ने समा बांधा तो तालियां बजने लगी और दो साल बाद हो रहे 57 वे स्थापना दिवस की धूम सातवे आसमान पर पहुंच गई। अनुष्का तिवारी , पारुल कुंडू कंचन अनुष्का नैथानी के उदघाटन नृत्य की प्रशंसा करते हुए आईपीएस अभिनव कुमार ने कहा कि वो खुद मार्शल स्कूल की इस होनहार प्रतिभा को देखकर बेहद प्रभावित हैं। क्योंकि उन्होंने भी दून स्कूल से एडुकेशन ली है लिहाजा उत्तराखंड और खासकर देहरादून के शिक्षक संस्थान और बच्चों के प्रति उनके मन में विशेष आदर और सम्मान है।

- Marshal 57th Anniversary आपको बता दें कि दिवंगत शिक्षाविद और वरिष्ठतम पत्रकार गिरीश चंद जुयाल ने जिस संस्थान को अपनी दूरदर्षिता और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ विशाल बनाया था उनके निधन के बाद मार्शल स्कूल के चेयरमैन रतनीश जुयाल और प्रिंसिपल रजनीश जुयाल उसी जज़्बे और हौसले से आगे बढ़ते हुए मार्शलाइट के ज्ञान की रोशनी को और सशक्त बनाने में जुटे हैं।

Marshal 57th Anniversary कोरोना काल के बाद आज देहरादून के जूनियर कैम्पस में एक बार फिर शोरगुल , गीत संगीत , अभिभावकों का झुंड , बच्चों का हंसी ठहाका मार्शल स्कूल के पांच दशक के शानदार सफ़र की गौरवशाली कहानी बयां कर रहा था। आपको यहां ये भी बताते चले कि मार्शल स्कूल ने अपने इस लंबे सफर में बेहिसाब कामयाब स्टूडेंट्स दिए है जो आज , फ़िल्म , मेडिकल , डिफेंस , ब्यूरोक्रेसी और राजनीति में कामयाब पहचान बना चुके है।
टहलिए इसमें है फायदा – https://shininguttarakhandnews.com/walking-benefits-digest-system/