Sudden Heart Attack बीते कुछ महीनों में हार्ट अटैक से होने वाली मौत की कई घटनाएँ सामने आ रहीं हैं। अचानक हो रही इन मौतों से लोगों के बीच एक अलग प्रकार के डर का माहौल बन रहा है। एक ओर जहाँ गुजरात के राजकोट में क्रिकेट खेलते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, यूपी के गाजियाबाद में परीक्षा ड्यूटी कर रही महिला शिक्षक और मध्य प्रदेश के भोपाल के शासकीय अधिकारी की नाचते हुए मौत हो गई।
Sudden Heart Attack 200 लोगों पर शोध शुरू

- Sudden Heart Attack हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए. जिसके बाद यह अध्ययन कराना जरूरी हो गया था. इस वीडियो में युवाओं में अचानक दिल की धड़कन रुकने से मौत के मामलों में तेजी की बात हो रही है. नाचते-गाते, खेलते-कूदते और व्यायाम करते समय भी लोगों की मौत हो रही है.आईसीएमआर ICMR पता लगाएगी की दिल का दौरा के कितने मामले हाल के दिनों में घटित हुए हैं. साथ ही हार्ट अटैक के समय और पीड़ितों को कोरोना के टीके लगे थे या नहीं इस बात का भी पता लगाएगी.
- Sudden Heart Attack इन मौतों का पता लगाने के लिए दिल्ली एम्स में अध्ययन शुरू हो गया है. दिल्ली एम्स के फॉरेंसिक विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में शोध शुरू हुआ है. डॉ सुधीर गुप्ता मीडिया के साथ बातचीत में कहते हैं, देखिए हम लोग इस विषय पर लगातार नजर रख रहे थे. मौत के पीछे की वजह को जानना जरूरी था. क्या वाकई में ये मौतें कोरोना की वजह से तो नहीं हो रही है? या फिर इसे सोशल मीडिया पर पैनिक बनाया जा रहा है.
Sudden Heart Attack - Sudden Heart Attack हम लोगों ने 200 लोगों पर यह शोध शुरू किया है. यह शोध एम्स में ही होगा और इसके लिए हम लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है. कोरोना के दौरान 45 साल से कम उम्र के मरने वाले लोगों की ऑटोप्सी रिपोर्ट भी शामिल किया गया है.’डॉ गुप्ता आगे कहते हैं, 45 साल के कम उम्र के मृतकों का वर्चुअल पोस्टमार्टम और पारंपरिक पोस्टमार्टम दोनों तरीके से परीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए सीटी एंजियोग्राफी, फॉरेंसिक हिस्टोपैथोलॉजी व फोरेंसिक इम्यूनो-हिस्टो केमिस्ट्री जैसी अत्याधुनिक जांच का भी सहारा लिया जा रहा है.
स्वर्ग से धरती पर क्यों आई गंगा ? रोचक है रहस्य https://shininguttarakhandnews.com/ganga-dussehra-2023-story/