देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Trivendra on Godse उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त करार दिया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का माखौल उड़ाते हुए कहा कि वह ‘केवल’ गांधी उपनाम साझा करते हैं.
Trivendra on Godse टी एस आर का बयान चर्चा में

- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने बुधवार को बलिया स्थित पार्टी के जिला मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘गांधी जी को मारा वो एक अलग मुद्दा है. जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे. गांधी जी की जो हत्या हुई , उससे हम सहमत नहीं हैं.’
- Trivendra on Godse राहुल गांधी केवल गांधी नाम को भुना रहे हैं ये तगड़ा ज़ुबानी हमला करते हए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के बाहर निकलते ही ज़ोरदार राजनैतिक बयानों में अपनी पारी का नया आगाज़ किया है।
- Trivendra on Godse कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि गांधी उप नाम भर से उनकी विचारधारा गांधीवादी नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि ‘जनेऊ’ बाहर लटकाने से उनकी पहचान नहीं बदल सकती है, वह (राहुल गांधी) केवल बात करते हैं. रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केवल गांधी नाम को भुना रहे हैं. हाल ही में राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता के प्रयासों से पार्टी को कोई लाभ नहीं होगा और जल्द वह (कांग्रेस) बीते दिनों की बात होगी.
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देखी “वह बेचती काफल” , https://shininguttarakhandnews.com/saurabh-bahuguna-news-kafal-girl/