- देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Health Secratory on NHM उत्तराखंड के स्वाथ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने एक बार फिर ईमादारी और कर्मठता को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा है कि दुर्गम और दूभर पहाड़ों में जिस तरह से एनएचएम के जुझारू कर्मचारी अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचा रहे हैं उसके लिए एक एक सदस्य के हितों के लिए सरकार और विभाग सजग और गंभीर है। यही नहीं डॉ आर राजेश कुमार ने पीठ थपथपाते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुडे हर कर्मचारी का हित सर्वोपरि है…
Health Secratory on NHM स्वास्थ्य सचिव ने एनएचएम कर्मियों का बढ़ाया उत्साह

- Health Secratory on NHM आपको बता दें कि डॉ आर राजेश कुमार स्वास्थ्य सचिव एवं एन.एच.एम. मिशन निदेशक ने सचिवालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के पदाधिकारियों की विभिन्न मांगो के संबंध में वार्ता करते हुए उन्हें खुले मन से भरोसा दिया है कि उनकी समस्याओं और मांग पर गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं।
- Health Secratory on NHM स्वास्थ्य सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का नतीजा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में आमजन को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्रदान कर रहा है। उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति के कारण स्वास्थ्य कर्मचारियों के सामने कई प्रकार की चुनौतियां हैं, इसके बावजूद भी एनएचएम उत्तराखंड अच्छा कार्य कर रहा है।
Health Secratory on NHM - Health Secratory on NHM डॉ आर राजेश कुमार ने कर्मचारी संगठन के विभिन्न मांगों के संबंध में अधिकारियों को तुरंत निस्तारण का निर्देश दिया। जिसमें मुख्यत एनएचएम में कार्यरत कर्मचारियों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष, कार्यक्रम की निरंतरता या परफॉर्मेंस अप्रेज़ल के आधार पर किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त किसी भी दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर सामूहिक बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Health Secratory on NHM - Health Secratory on NHM सचिव द्वारा कर्मचारी संगठन को आश्वासन दिया गया कि सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन को ससमय दिया जाएगा साथ ही बोनस एवं अन्य लाभों को समयान्तर्गत दिए जाने हेतु तथा संगठन द्वारा अन्य मागों के शीघ्र निस्तारण करने का अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में डॉ सरोज नैथानी निदेशक एन.एच.एम., दीपाली भरणे वित अधिकारी स्वास्थ्य निदेशालय, डॉ अजय कुमार नगरकर प्रभारी अधिकारी मानव संसाधन, कविता कौशल सलाहकार मानव संसाधन तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुनील भंडारी, उपाध्यक्ष रमिंदर कालरा, जिला अध्यक्ष अनूप चौहान, सदस्य विनोद पैन्यूली व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मोबाइल रिसीव न किया तो होगी कार्यवाही – मुख्यमंत्री https://shininguttarakhandnews.com/dhami-on-bureaucrasy/