देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
selfie with pet Uttarakhand अगर आप भी पशु प्रेमी हैं , उत्तराखंड के निवासी है तो आपको तुरंत अपने युवा मंत्री की ये अपील पढ़ कर फॉलो कर लेनी चाहिए क्योंकि इसमें मानवीय संवेदना भी है और हज़ारों का इनाम भी है। खबर ये है कि धामी सरकार के युवा पशुपालन मंत्री Saurabh Bahuguna ने बेजुबानों को बचाने उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए अनोखा अभियान छेड़ा है नाम है सेल्फी विथ पेट …. इस अभियान में भाग लेकर आप अपनी रोचक कहानी और सेल्फी के साथ-साथ जानवरों के प्रति आपके प्यार को दुनिया से साझा कर इनाम भी हासिल कर सकते हैं।
selfie with pet Uttarakhand पुरस्कार स्वरुप दी जायगी धनराशि

- selfie with pet Uttarakhand पशुपालन विभाग, उत्तराखंड ने हाल ही में #selfiewithpets अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य कमजोर जानवरों के प्रति प्यार और देखभाल को बढ़ावा देना और हमारे बेजुबान साथियों के लिए अधिक दयालु वातावरण बनाना है। निराश्रित जानवरों प्रति प्रेम भावना को बढ़ाना निराश्रित जानवरों का ख्याल रखने के प्रति सजगता बढ़ाना देवभूमि उत्तराखंड को निराश्रित जानवरों को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बेहतरीन पहल करते हुए ये जन आंदोलन छेड़ा है।
selfie with pet Uttarakhand इस अभियान में भाग लेने के लिए, बस आपको अपने प्यारे पालतू जानवर के साथ एक सेल्फी लेनी है और इसे एक दिल छू लेने वाली कहानी के साथ #SelfieWithPets हैशटैग का उपयोग करके सोशल मीडिया पर मंत्री सौरभ बहुगुणा और पशुपालन विभाग को टैग करते हुए साझा करना है । इस सेल्फी प्रतियोगिता में इनाम के रूप में, प्रथम स्थान के लिए 50,000 , दूसरे स्थान के लिए 30,000 और तीसरे स्थान के लिए 15,000 का पुरस्कार दने की योजना है।
जानवरों के प्रति प्यार और देखभाल को मिलेगा बढ़ावा – बहुगुणा
- selfie with pet Uttarakhand अपनी सेल्फी और जरूरतमंद जानवर की दिल छू लेने वाली कहानी को हैशटैग #SelfieWithPets पर बीते कुछ ही दिन में प्रदेश के कोने कोने से लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं और मनमोहक तस्वीरों और पालतू जानवरों की कहानियों के माध्यम से दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं। वहीँ आज देश के कई राज्यों में मंत्री सौरभ बहुगुणा के इस अनोखे प्रयोग और उनकी इस मानवीय पहल को जमकर सराहना मिल रही है। आप भी तुरंत कीजिये अपने पशु के संग सेल्फी मंत्री जी को टैग और दुनिया को समझाइये बेजुबान पशु प्रेम का महत्त्व..