Uttarakhand Tourism : चार धाम और पर्यटन सीजन पर कहीं भारी न पड़ जाये कोरोना की 4Th Wave ? Tourist Sad

Story By – Anita Tiwari , Dehradun –

Uttarakhand Tourism उत्तराखंड की आर्थिकी और सामाजिक तानेबाने की धुरी है विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा … देश विदेश के सैलानियों की आमद से राजस्व और रोज़गार की जो उम्मीद देवभूमि लगा रहा है , उस पर अब कोरोना की चौथी लहर का कहर मंडराता दिख रहा है। बीते दो साल से पटरी से उत्तर चुकी पर्यटन व्यवसाय को इस बार उम्मीद है कि यात्रा और पर्यटन सीजन से मुनाफा होगा और गाडी चल पड़ेगी लेकिन क्या ऐसा होगा ये अब बड़ा सवाल बनता जा रहा है।

Uttarakhand Tourism
Uttarakhand Tourism

Uttarakhand Tourism उत्तराखंड में ढील के बाद मास्क न सामाजिक दूरी

  • Uttarakhand Tourism प्रदेश सरकार खुद मान रही है कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ सकते हैं। बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए सरकार के सामने सिर्फ व्यवस्थाएं जुटाने की चुनौती नहीं रह गई है। अब कोरोना की चौथी लहर की संभावनाओं से सरकार के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है।
Uttarakhand Tourism
Uttarakhand Tourism
  • Uttarakhand Tourism देश में कोविड की चौथी लहर की संभावना को लेकर प्रदेश सरकार भी चिंतित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर कोरोना से बचाव के काम करेगी। इस संबंध में उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से चर्चा भी की।

  • Uttarakhand Tourism बीते कुछ दिनों में जिस तरह से यूपी और नई दिल्ली में कोरोना के मामलों में आ रही है उस तेजी से अब उत्तराखंड सरकार भी चिंतित नज़र आ रही है। बढ़ती गर्मी के साथ पड़ोसी राज्यों से बड़ी तादाद में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं। प्रदेश सरकार खुद मान रही है कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ सकते हैं। बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए सरकार के सामने सिर्फ व्यवस्थाएं जुटाने की चुनौती नहीं रह गई है। अब कोरोना की चौथी लहर की संभावनाओं से सरकार के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है।
Char Dham Yatra 2022
Char Dham Yatra 2022
  • Uttarakhand Tourismकोविड मामलों के विश्लेषक समाज सेवी अनूप नौटियाल के मुताबिक, हालांकि उत्तराखंड में कोरोना मामले अभी कम हैं, लेकिन बढ़ती संक्रमण दर में चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को कोविड का एक मामला आया था। 17 अप्रैल को आठ, 18 को नौ और 19 अप्रैल को 12 मामले कोविड के आएं हैं। अब हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।
Uttarakhand Tourism
Uttarakhand Tourism
  • Uttarakhand Tourismकोविड के मामले बहुत कम होने के बाद राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइन में पूरी तरह से ढील दे दी। ढील के बाद राज्य के भीतर और बाहर से आने वाले लोग मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं कोविड के कारण राज्य में पर्यटन कारोबार लगभग पूरी तरह से चौपट रहा। तीसरी लहर के थमने के बाद राज्य सरकार और राज्य के पर्यटन कारोबारियों और इस चारधाम यात्रा पर आश्रित व्यवसायियों ने राहत की सांस ली। लेकिन चौथी लहर की संभावना से वे भी चिंता में हैं।
Uttarakhand Tourism
Uttarakhand Tourism
  • Uttarakhand Tourism वहीँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस ताज़ा हालात से वाकिफ है और थोड़ा चिंता भी दिखाई दे रही है। वो कहते हैं कि कोरोना को लेकर चिंता है। सरकार कोरोना से बचाव के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करेगी। लेकिन क्या दिल्ली , पंजाब , हरियाणा और तमाम राज्यों से आने वाले सैलानियों से राज्य को संभावित खतरे से बचाया जा सकेगा ? सरकार और विभागो के लिए आने वाले दिनों में ये बहुत बड़ी चुनौती होगी।

पढ़िए एक रोचक खबर – https://shininguttarakhandnews.com/by-election-dhami-2/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

6 thoughts on “Uttarakhand Tourism : चार धाम और पर्यटन सीजन पर कहीं भारी न पड़ जाये कोरोना की 4Th Wave ? Tourist Sad

  1. I am no longer sure the place you are getting your info, however great topic. I must spend some time finding out more or understanding more. Thanks for magnificent info I was on the lookout for this information for my mission.

  2. Lastly, we evaluate the overall experience of each casino app. A sleek, modern app holds little value for players if it doesn’t deliver top games, exciting bonuses, and secure, fast payments. We also revisit the apps regularly to ensure they maintain high standards. If they fall short, we will update our reviews and ratings to reflect that. Over the last few years, the online world of gaming and investing experienced a new genre explosion — colour trading websites and applications. Extremely trending in India, colour trading is the practice of forecasting the results of particular games with colour-oriented outcomes along with an element of luck and strategy. With rising popularity, various portals have come up, providing safe, simple, and exciting experience. Below are the 15 best colour trading Apps in India today.
    https://ke0362.schomax.com/review-accessing-teen-patti-gold-live-hand-history-for-players-in-kuwait/
    Online forums and learning are now in one easy-to-use experience. Online forums and learning are now in one easy-to-use experience. Bouncing-ball game show with Crazy Time’s Bonus games! A game that blends card games with thrilling slots Saint Louis 2019. Ding Liren did something that no one had done in a while – defeat Magnus Carlsen in the tie-break playoff of a major tournament. A first since 2007. In a sit-down interview with HT last week, Carlsen used a verb he sparingly does for any fellow chess player. “Ding is someone I massively respected… even feared,” Carlsen said. Tiger Simulator 3D was developed by CyberGoldfinch. You can also play other great animal simulator games from the same developer, like Fox Simulator and Wolf Simulator. You can follow the developer on Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *