maternity leave dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उन हज़ारो महिला कर्मियों को बड़ी राहत दी है जो प्रदेश के अलग अलग विभागों में आउटसोर्स पर नौकरी कर रही हैं। सीएम के निर्देश पर राज्य सरकार के अधीन विभागों में विभागीय एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से दैनिक वेतन पर नियोजित महिलाओं को सेवा प्रदाता संस्था द्वारा प्रसूति अवकाश की सुविधा को मंजूरी दे दी गयी है। इस फैसले को महिला कर्मचारियों ने उनके लिए बड़ा कदम बताया है …
महिला कर्मचारियों ने बड़ा कदम बताया maternity leave dhami
इस संबंध में सचिव दिलीप जावलकर की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।आदेशों में कहा गया है कि प्रसूति अवकाश अवधि के वेतन का भुगतान यथा प्रक्रिया नियोक्ता के द्वारा किया जाएगा एवं प्रसूति अवकाश स्वीकृत किये जाने के संबंध में संबंधित नियोक्ता एवं सेवा प्रदाता द्वारा अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव का महाअभियान – घर घर होगा डेंगू से रोकथाम https://shininguttarakhandnews.com/dengue-awareness/