देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
bageshwar bhotia dog उत्तराखंड के कुमाऊं जनपद में एक मेला ऐसा भी है, जिसके प्रमुख आकर्षण में यहां लगने वाली कुत्ता बाज़ार है। इस मेले में खास तौर पर भोटिया कुत्तों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में दूर दूर से डॉग लवर्स पहुंचते हैं। यहां बिकने वाले कुत्तों की कीमत 2 हजार से 25 हजार के बीच रहती है।
भोटिया कुत्ता तिब्बती मास्टिफ की प्रजाति bageshwar bhotia dog

इन व्यापारियों के पास भोटिया, जुमररिया और देसी कुत्ते बिक्री के लिए रहते हैं।भोटिया बाजार में कुत्तों को खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसके बावजूद इन कुत्तों की खरीद के लिए काफी मोल-भाव करना पड़ता है। पहाड़ी भोटिया कुत्ता एक बेहद ताकतवर और होशियार नस्ल है। इसके शुद्ध प्रजाति उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पायी जाती है। वहीं, निचले पहाड़ों और मैदानी इलाकों में जो भोटिया कुत्ते पाये जाते हैं वह एक मिक्स ब्रीड होती है, जिन्हें कहीं से भी ओरिजिनल नस्ल नहीं कहा जा सकता है।
बागेश्वर में प्रति वर्ष 14 जनवरी से लगने वाले उत्तरायणी मेले के दौरान लगने वाली बाजार में काफी संख्या में पहाड़ी जनपदों से डॉग ब्रीडर्स पहुंचते हैं। यह व्यापारी इस दौरान मेला में बागेश्वर बाछम, पिंडारी, खाती, झूनी, पेठी, बदियाकोट, मुनस्यारी, दानपुर आदि ठंडे इलाकों से आते हैं।
उत्तराखंड में इन्हें लोग मुख्यत: अपने मवेशियों की सुरक्षा के लिए पालते हैं। यही कारण है कि डॉग एक्सपर्ट इन्हें एक वॉच डॉग की श्रेणी में रखते हैं। पहाड़ों में भेड़-बकरियों की सुरक्षा यह बेखूबी करते हैं। कई गांवों में चरवाहों के साथ हजारों भेड़-बकरियों के साथ-साथ यह चलते हैं और बाघ, गुलदार जैसे हिंसक वन्य जीवों से मवेशियों की सुरक्षा करते हैं। इनका जबड़ा भारी, बदन गठीला होता है। इनकी सबसे बड़ी पहचान ही इनका शांत स्वभाव है। यह दिन के समय निष्क्रिय और रात गहराने पर ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। ठंड इनकी आराम से कटती है, जबकि गर्मी इन्हें काफी परेशान करती है।
सावधान ! खूबसूरत लड़कियों से व्हाट्सएप से हो रही ठगी https://shininguttarakhandnews.com/girls-whatsapp-fraud/