NAINITAL POLICE वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा साइबर सुरक्षा हेतु सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को जागरूक करने के दिए गए निर्देश के क्रम में साईबर सेल प्रभारी हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में, हेड कांस्टेबल प्रकाश भंडारी एवं हेड कांस्टेबल शिवेंद्र बोरा द्वारा रानीबाग काठगोदाम में एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम और सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
एसएसपी प्रह्लाद मीणा के नेतृत्व में हो रही शानदार पहल NAINITAL POLICE
कैडेट्स को विशेष रूप से अंजान लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) किसी से साझा न करने और डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने की हिदायत दी गई। साथ ही, साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया तथा अपने आसपास के सभी लोगों को भी जागरूक करने हेतु बताया गया।कैडेट्स को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करते हुए बताया कि कैसे सतर्कता और सही जानकारी से साइबर अपराधों से बचा जा सकता है, यदि किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड हो चुका है तो 1930 में शिकायत दर्ज करने हेतु बताया गया।
हसीं निकल पड़ेगी भयंकर शर्मा जी की शादी का कार्ड पढ़कर ! https://shininguttarakhandnews.com/viral-wedding-card/