Corona In India फिर बढ़ा कोरोना का खतरा !

Corona In India देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। अब तक 250 से ज्यादा सक्रिय केस सामने आ चुके हैं। हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा बैठक की।पूरे देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोविड के 250 से ज्यादा सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं।


कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क Corona In India 

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है। शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है।

लोगों को दी गई ये सलाह

अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर ही ठीक हो रहे हैं। इस बीच, दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को कोविड से जुड़ी एडवाइजरी जारी की है। अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने को कहा गया है।


देश में कोविड के मामले बढ़े

देश में कोविड-19 के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। शनिवार को ठाणे और बेंगलुरु में एक-एक मरीज की मौत हुई। महाराष्ट्र में 47, दिल्ली में 23 और केरल में अब तक 273 नए मामले सामने आए हैं।भारत में कोविड के दो नए वैरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 मिले हैं, जो फिलहाल गंभीर नहीं माने जा रहे। अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और इलाज घर पर ही हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय और WHO दोनों इन वैरिएंट्स पर नजर बनाए हुए हैं।शनिवार को ठाणे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई। बेंगलुरु में भी कोविड से 84 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। महाराष्ट्र में 47, दिल्ली में कोविड के 23 नए मामले दर्ज किए गए। केरल में अब तक 273 मामलों का पता चला है।