Dehradun Police माँ की ममता , प्यार की निशानी , मासूम की किलकारी का बेरहमी से क़त्ल करते हुए नवजात को फुटपाथ पर फेंक दिया। लेकिन खाकी ने अपना फ़र्ज़ निभाते हुए दिल छू लेने वाली पहल की और नवजात के गुनाहगारों को पकड़ लिया। आपको भी झकझोर देगी ये बेदर्द घटना ….
एक दिन पहले देर रात्रि थाना क्लेमेंटाउन को पंत मार्ग के पीछे वाली रोड पर एक नवजात शिशु के सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मौके से लावारिस हालत में मिले नवजात को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम को मौके पर बुलाया गया तथा बालिका के प्राथमिक उपचार के बाद शिशु निकेतन केदार पुरम में दाखिल किया गया।
2 दिन के लावारिश नवजात बच्चे का रहस्य से उठा पर्दा Dehradun Police
प्रकरण की सवेंदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा नवजात शिशु को लावारिस हालत में मिलने के प्रकरण की गहनता से जांच व उक्त कृत्य को अंजाम देने वालों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में थाना क्लेमेंटाउन पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी की गई। जांच के दौरान एक स्कूटी पर एक लडका तथा एक लडकी घटना स्थल की ओर आते तथा नवजात को वहां छोडकर जाते हुए दिखाई दिये।
एसएसपी के निर्देश पर दून पुलिस का संवेदनशील एक्शन
जांच के दौरान नवजात के सम्बन्ध में सूचना देने वाले के नम्बर की गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि कालर द्वारा ही रात्रि में नवजात को सडक किनारे छोडने के उपरान्त ही चाइल्ड हेल्प लाइन पर काल किया गया था। संदिग्धता के आधार पर कालर के विषय में जानकारी निकालते हुए उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वो बच्ची कालर तथा उसकी प्रेमिका की है।
बच्ची के इस तरह मिलने पर एसएसपी द्वारा लिया था प्राथमिकता पर
कालर की प्रेमिका देहरादून के एक निजि कालेज में पढती है तथा दोनो के बीच पिछले 02-03 साल से प्रेम प्रंसग चल रहा है। इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी और उसने नवजात बालिका को जन्म दिया। पारिवारिक मजबूरी के कारण युवती तथा उसके प्रेमी द्वारा ही नवजात को सडक किनारे छोडकर खुद ही सूचना दी गई। पुलिस द्वारा युवक युवती के परिजनों को बुलाया गया है।दोनो से विस्तृत पूछताछ कर काउंसलिंग की जा रही है,अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।