5 Strange Excuses : मेरी गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है, प्लीज़ जाने दीजिए – Smart बहाने

( Courtesy – Media Source )

5 Strange Excuses दिल्ली पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट शेयर किया गया है। जिसमें वे ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर लोगों के चालान कटने से बचने के लिए अजब-गजब बहाने के बारे में बताया है। जैसे ‘कुत्ते ने मेरा ड्राइविंग लाइसेंस खा लिया’,‘प्रेग्नेंट होने के कारण मैं सीट बेल्ट नहीं पहन सकती’ और ‘गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है’।

5 Strange Excuses जुर्माने से बचने के लिए अजब-गजब बहाने

5 Strange Excuses जुर्माने से बचने के लिए
5 Strange Excuses जुर्माने से बचने के लिए
  • 5 Strange Excuses दिल्ली पुलिस के एक ट्वीट के जवाब में भी लोगों ने चौंकाने वाले बहाने बनाए हैं। दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट कर लोगों से पूछा था कि वे ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर किस तरह के बहाने बनाकर जुर्माने से बचने की कोशिश करते हैं। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘नियमों का उल्लंघन करने के बाद आपने जुर्माने से बचने के लिए यातायात पुलिस के सामने सबसे अनोखे बहाने क्या दिए हैं?’

5 Strange Excuses परिवार से संबंधित बहाने में दिल्ली के लोग आगे

  • 5 Strange Excuses दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के जवाब में सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद क्रिएटिव बहानों के बारे में बताया। एक महिला ने लिखा, ‘‘प्रेग्नेंट हूं सीट बेल्ट नहीं पहन सकती।’’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘‘अपने दोस्त का बहाना बता रहा हूं, सर बीवी का अफेयर चल रहा है किसी के साथ, हौज खास में बैठी है अभी उसी के साथ।’’ इस तरह लोगों ने अलग-अलग बहानों के बारे में बताया। समाचार एजेंसी ने ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी से जब इन बहानों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर आम तौर पर लोग परिवार से संबंधित बहाने बनाते हैं।

Strange Excuses मेरी गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है, जाने दीजिए

  • एक यूजर ने लिखा, ‘‘सर, मेरी गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है। जाने दीजिए वरना ब्रेकअप हो जाएगा और यह तरीका हर बार कामयाब हो जाता है।’’ एक अन्य व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सर। पहली बार है…छोड़ दो…पक्का अगली बार ऐसा नहीं होगा.’’ सौरभ श्यामल नामक एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘‘एक दिन हेलमेट न पहनने पर पकड़े जाने पर मैंने कहा सर, हम स्टूडेंट हैं, हमारे पास पैसे नहीं हैं।’’


सर, मां बीमार है, बहन का देहांत हो गया है

  • Strange Excuses विजय नगर चौराहे पर सुबह से मोर्चा संभाले टीआई तहजीब काजी ने जब लोगों को रोककर बस में बिठाना शुरू किया, तो वे एक से एक बहाने बनाने लगे। एक ने कहा कि मेरी बहन का देहांत हो गया है। वहीं, एक ने कहा कि मां बहुत बीमार है। उन्हें देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि उनके यहां ऐसी विपदा आई होगी। इस पर जब वेरीफाई किया तो बातें झूठी निकलीं। इसके बाद तत्काल उन्हें बस में बिठाकर अस्थाई जेल भेज दिया गया।

सर, दोस्त को पुलिस से छुड़वाने आया हूं

  • Strange Excuses विजय नगर चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक युवक अपने साथी के साथ टीआई के पास पहुंचा। उसके पास गुरुवार शाम जारी कलेक्टर के आदेश की कॉपी थी। उसे दिखाते हुए बोला कि हमें तो छूट है। टीआई ने पूछा कि तुम्हारी कंपनी क्या काम करती है। इस पर उसने बीपीओ बताया। बातों -बातों में पता चला कि वह साथी को छुड़वाने पुलिस के पास पहुंचा था, जिसे सुबह बिना कारण घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया था। टीआई ने कहा कि जब लॉकडाउन है, तो फिर आप घर से क्यों निकले। उन्होंने उन दोनों युवकों को भी बिठा लिया।

सर, मां डॉक्टर है, हम सैनिटाइज का स्टॉल लगाते हैं

  • Strange Excuses मां के साथ स्कूटर पर आए युवक को देवास नाका चौराहे पर पुलिस ने रोका। तो युवक ने सर, हम तो स्कीम नंबर – 78 पर सैनिटाइजर का स्टॉल लगाते हैं। आपने देखा तो है, मम्मी डॉक्टर हैं। आप एक बार आए थे। पुलिस ने एक कार में चार-पांच लोगों को बैठे देख रोक लिया। उनसे जब पूछा गया कि इतने लोग कहां से आ रहे हो। युवक बोला – सर बहन को टाइफाइड हो गया है, उसे लेने गया था। पुलिस ने बताया कि जिन्हें पकड़ो, वे नए-नए तरीके के बहाने बनाते हैं। 

ज़रूर पढ़ें – जैकी श्रॉफ का भावुक बयान – https://shininguttarakhandnews.com/memories-of-motherhood/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

15 thoughts on “5 Strange Excuses : मेरी गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है, प्लीज़ जाने दीजिए – Smart बहाने

  1. Предлагаем услуги профессиональных инженеров офицальной мастерской.
    Еслли вы искали срочный ремонт холодильников gorenje, можете посмотреть на сайте: ремонт холодильников gorenje рядом
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

  2. ¡Saludos descubridores de la suerte !
    Puedes acceder a estadГ­sticas detalladas de tus partidas en casinos fuera de espaГ±a. Eso te ayuda a mejorar tus estrategias y controlar tu juego. Casino fuera de espaГ±a apuesta por la transparencia.
    En casinoonlinefueradeespana puedes combinar apuestas deportivas y juegos de casino en una misma cuenta. casinoonlinefueradeespana.xyzSin necesidad de transferencias internas. Todo fluye mГЎs fГЎcil y rГЎpido.
    Casinoonlinefueradeespana.xyz: novedades en bonos y promociones actuales – п»їhttp://casinoonlinefueradeespana.xyz/
    ¡Que disfrutes de increíbles tiradas exitosas !

  3. Its such as you learn my thoughts! You appear to understand so much about this, such as you wrote the ebook in it or something. I feel that you simply could do with some percent to power the message house a little bit, however instead of that, that is great blog. A fantastic read. I will certainly be back.

  4. I enjoy you because of all your effort on this web page. Kim delights in managing research and it’s easy to understand why. We know all about the compelling manner you deliver vital thoughts through this website and as well as improve participation from some other people on this theme plus my simple princess is undoubtedly understanding a whole lot. Take pleasure in the rest of the year. You’re the one doing a superb job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *