IAS Transfer अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे
IAS Transfer : फिर हुआ 3 IAS 2 PCS का तबादला

- IAS Transfer एक बार फिर धामी सरकार ने कुछ बड़े आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है ऐसा माना जा रहा है कि अब ब्यूरोक्रेसी को लेकर धामी सरकार किसी बड़े रिपेयरिंग के मूड में है … अरविंद सिंह ह्यांकी को जहां परिवहन आयुक्त बनाया गया है वही रंजीत कुमार सिन्हा से नियोजन सचिव का पद वापस ले लिया गया है… पूर्व डीएम देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव से अपर सचिव नियोजन का चार्ज ले लिया गया है

- IAS Transfer तो वही भारी भरकम विभागों की जिम्मेदारी देख रहे आईएएस रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बना दिया गया है .. आईएएस रोहित बिना की बात करें तो उन्हें महानिदेशक आयुक्त उद्योग उत्तराखंड मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी दे दी गई है , वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री रविशंकर को अपर सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो वही पीसीएस अधिकारी जय भारत को अपर जिलाधिकारी प्रशासन उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया गया है । यह पूरी लिस्ट –
खबर में पढ़ें – खौफनाक है खाने में ऊपर से नमक डालना – रिसर्च हिला देगी https://shininguttarakhandnews.com/salt-side-effects/


buy aged facebook ads accounts verified accounts for sale account sale
buy fb ad account database of accounts for sale accounts marketplace