New Railway Rule अगर आप भारी भरकम सामान और बैग अटैची लेकर ट्रेन पकड़ने के आदी हैं तो सतर्क हो जाइये क्योंकि आपको भारी नुक्सान हो सकता है। रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब नई सख़्ती लागू होने जा रही है. पहले ट्रेन पकड़ते समय केवल टिकट और पहचान पत्र की जांच की जाती थी, लेकिन जल्द ही एयरपोर्ट की तरह आपका सामान भी जांच के दायरे में होगा. स्टेशन पर पहुंचते ही बैग और बक्से तौले जाएंगे और अगर तय सीमा से ज्यादा निकले तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा.
ट्रेन में लागू हुआ एयरपोर्ट वाला नियम New Railway Rule
इस योजना के तहत प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मीरजापुर, अलीगढ़ और टूंडला जैसे बड़े स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वारों पर इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें लगाई जा रही हैं. इन मशीनों से हर यात्री के बैग और बक्से का वजन मापा जाएगा ताकि ट्रेन में कितना बोझ चढ़ रहा है, उस पर नियंत्रण रखा जा सके.
कितने किलो तक फ्री में ले जा सकते हैं सामान ?
रेलवे ने अलग-अलग क्लास के हिसाब से लगेज की सीमा पहले ही तय कर दी है. एसी फर्स्ट क्लास में 70 किलो तक, एसी टू में 50 किलो तक, जबकि एसी थ्री और स्लीपर क्लास में 40 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति होगी.वहीं रेल के जनरल डिब्बे में यात्रा करने वालों को सिर्फ 35 किलो तक का सामान साथ रखने की छूट मिलेगी.
नियम तोड़े तो लगेगा भारी जुर्माना
अगर यात्री बिना पहले से बुकिंग कराए तय सीमा से ज्यादा सामान लेकर चलेंगे, तो रेलवे उन पर जुर्माना ठोकेगा. यह जुर्माना सामान्य किराए का छह गुना तक हो सकता है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस कदम का मकसद यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और ट्रेनों में बेवजह के भारी-भरकम सामान को कम करना है.तो अगली बार रेलवे की सेवा लेने जा रहे हैं तो नए नियम पर अमल करना बिलकुल भूलियेगा।