DM Dehradun जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी गई। दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे 194 लोगों ने अपनी समस्या और शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान लोगों कने भूमि विवाद, कब्जा, अतिक्रमण, घरेल विवाद, पेयजल, आर्थिक सहायता, शिक्षा, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।
लापरवाह कर्मियों के खिलाफ होगी कार्यवाही – डीएम DM Dehradun
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। हिदायत दी कि इसमें लापरवाही पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने जनता दरबार से गायब जल निगम के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
78 वर्षीय बुजुर्ग शिकायकर्ता मोहनलाल काला ने डीएम को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनका मसूरी एवं तहसील सदर अन्तर्गत भूमि विवाद, भूमि सीमांकन के लिए के लिए तहसीलों के चक्कर काट रहा है कानूनगो कार्यवाही नही कर रहे है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम मुख्यालय को पत्रावली तलब करते हुए ऐसे अधिकारियों, कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
ऋषिकेश निवासी लक्ष्मण सिंह 50 लाख लिया था लोन, 55.93 लाख कर चुका है जमा, लोक अदालत में सटलमेंट के बाद भी बैंक एनओसी नही दे रहा है, शिकायतकर्ता ने बताया कि बैंक के अधिकारी अनावश्यक दबाव बना रहे हैं, परिवार सहित मानसिक दबाव बना रहे हैं जिस पर जिलाधिकारी ने यूनियन बैंक के प्रबन्धक आपराधिक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनता मिलन कार्यक्रम में मिसराज पट्टी नूनियास तक कच्चा मोटर मार्ग बरसात में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चों, बीमार एवं आम लोगों को हो रही परेशानी की समस्या पर जिलाधिकारी ने एडीएम को तत्काल निर्माणदायी संस्था से जांच करवाते हुए सड़क मार्ग को ठीक करवाने के निर्देश दिए। ग्राम नाडा में दैवीय आपदा से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त होने की समस्या पर डीएम ने एसडीएम चकराता को क्षति का आकलन करते हुए आपदा मद में सहायता राशि वितरण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम लहून निवासी ने भारी बारिश के कारण आम रास्ता और घरों का आंगन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर एडीएम को तहसीलदार के माध्यम से जांच करने के निर्देश दिए।