Aashram Season 3 : अश्लील और बोल्ड वीडियो वाला ये आश्रम कब बंद होगा ? Dirty Web world

Aashram Season 3 देश में पहले से ही तमाम संत और धार्मिक लोगों पर तरह तरह से विवादित मामले चल रहे हैं। आये दिन ऐसे केस भी सुंनने को मिलते हैं जो शर्मसार करते हैं। यौन उत्पीड़न और अभद्रता की खबरे आस्था और विश्वास को पहले ही डांवाडोल कर रही हैं। ऐसे में वेब सीरीज की फूहड़ता और बेलगाम नग्नता ने जैसे मनोरंजन की परिभाषा ही बदल दी है , और अब तो आश्रम जैसे संवेदनशील और आस्था से जुड़े नाम पर भी बोल्ड कंटेंट परोस कर लोगों को विचलित किया जा रहा है।

Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल
Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल

Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल

  • Aashram Season 3 बीते कुछ समय में लोग सिनेमाहाल या टीवी पर नहीं ऑनलाइन वेब सीरीज में डूबे हुए हैं। लोगों के ज़ेहन में मिर्ज़ापुर , भौकाल और गन्दी बात से लेकर आश्रम तक के बोल्ड , डर्टी सीन्स रोमांच का नशा बढ़ा रहे हैं। अब ऐसे में बात आश्रम की करें तो बॉबी देओल की  वेब सीरीज ‘आश्रम’ को लेकर हमेशा ही चर्चा होते होते विवाद में बदल जाती है। आश्रम जैसी बेहद विवादित कंटेंट में बॉबी ने वेब सीरीज में बाबा निराला का रोल प्ले किया है। आश्रम के दोनों सीजन साल 2020 में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किए गए थे जो बेहद सुर्ख़ियों में भी रहे और हिट भी माना गया था। 
Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल
Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल
  • Aashram Season 3 मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा की डायरेक्टड आश्रम सीरीज का इसका तीसरा सीजन 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगा और इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा है। खबरों के मुताबिक रिलीज के कुछ समय बाद ही इसके व्यूज 100 करोड़ से ज्यादा हो गए थे। दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। आश्रम में दिखाया गया है कि कैसे धर्म के नाम पर गैरकानूनी काम किया जाता है, आस्था के नाम पर लोगों को बरगलाया जाता है और फिर उनका शोषण किया जाता है। ‘आश्रम’ की शूटिंग से लेकर उसकी रिलीज तक इस सीरीज से जुड़े तमाम ऐसे विवाद हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं

Aashram Season 3 डायरेक्टर पर फेंकी स्याही

Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल
Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल
  • Aashram Season 3 पिछले साल भोपाल में वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन की शूटिंग हो रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, करणी सेना और बजरंग दल का कहना था कि इस सीरीज में हिंदू धर्म का गलत चित्रण किया गया है। जिसके बाद नाराज लोगों ने भोपाल में इसके सेट पर जमकर तोड़फोड़ की थी और प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी थी।
Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल
Aashram Season 3 आपत्तिजनक सीन को लेकर बवाल

सीरीज का टाइटल बदलने की मांग

  • Aashram Season 3 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह भी मांग की थी कि इस सीरीज का टाइटल बदला जाए, नहीं तो वह मध्य प्रदेश में इसकी शूटिंग नहीं होने देंगे। इस दौरान लोगों ने आश्रम के सेट पर प्रकाश झा और बॉबी देओल मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। सरकार और फिल्म इंडस्ट्री को भी सोचना होगा कि मनोरंजन का क्या पैमाना होगा और कहाँ तक विवादित और आपत्तिजनक कंटेंट को मनोरंजन के आड़ में यूँ ही दर्शकों के सामने परोसते रहेंगे। 

कहीं आपके पास तो नहीं करोड़पति बनाने वाला सिक्का – https://shininguttarakhandnews.com/indian-old-currency-auction/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

90 thoughts on “Aashram Season 3 : अश्लील और बोल्ड वीडियो वाला ये आश्रम कब बंद होगा ? Dirty Web world

  1. Tried the Joy Organics mood gummies into the open air of curiosity. Taste is discriminating, not too sweet. I took one in the afternoon when I was fervency kinda off the mark — not terrible, upright low energy. Far 30–40 mins later, I felt a suspicion more level. Not like a huge sell, but enough to notice. No supernatural drive after. Don’t have theurgy, but for me, it helped take the limit disheartening without feeling zoned out.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *