Abhishek Gautam tattoo हमारे देश में कई देशभक्त है, देश की आन,बान शान के लिए ये कुछ भी कर जाएंगे. देशभक्ति का जज्बा ही कुछ ऐसा है की लोग कुछ भी कर सकते है. ऐसे ही एक शख्स के बारे में हम आपको जानकारी देंगे, जिसने ऐसी देशभक्ति की मिसाल पेश की है की आज ये शख्स पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया.इस शख्स ने किसी भगवान के टैटू शरीर पर नहीं बनाएं है, बल्कि देश के महान क्रांतिकारियों और शहीदों के टैटू बनाएं है, इसके साथ ही उन्होंने शहीदों के नाम भी गुदवाएं है. इस शख्स का नाम अभिषेक गौतम है और ये उत्तरप्रदेश के हापुड़ के रहनेवाले है.
हापुड़ में ‘टैटू मैन’ के नाम से जाना जाता है.Abhishek Gautam tattoo
अभिषेक के शरीर पर 631 टैटू है, इसमें कारगिल शहीद सैनिकों के साथ-साथ महापुरुषों और क्रांतिकारियों के चित्र भी हैं. इसमें महात्मा गांधी, सुभाषचन्द्र बोस, अब्दुल कलाम, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, महाराणा प्रताप,छत्रपति शिवाजी महाराज, चाणक्य इन सभी को अभिषेक ने अपने शरीर पर उकेरा है.
इसके लिए अभिषेक को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ की ओर से सम्मानित भी किया गया है और अभिषेक को ‘लिविंग वॉल मेमोरियल’ की उपाधि दी गई है. इन्हें हापुड़ में ‘टैटू मैन’ के नाम से जाना जाता है
अभिषेक का कहना है कि हमारे मातृभूमि पर शहीद हुए वीर जवानों के नाम का टैटू मैंने अपने शरीर पर बनवाया है। शहीदों से सबसे अधिक लगाव लेह लद्दाख राइड के दौरान कारगिल शहीदों से हुआ, जब मैंने उनकी वीर गाथाएं पढ़ी।
अभिषेक ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता था, जिससे मैं उनके परिवार के करीब जा सकूं तो मैंने कारगिल शहीदों के नाम सबसे पहले अपने बॉडी पर लिखवाए, जिसमें 559 शहीदों के नाम लिखवाए और इसके बाद मैं शहीद जवानों के परिजनों से मिलता है और नाम लिखवाता रहा। स्वतन्त्रता दिवस पर ऐसे ज़ज़्बे को कीजिये सलाम….
बांके बिहारी की मंगला आरती का अनसुना रहस्य https://shininguttarakhandnews.com/janmashtami-banke-bihari/