Airbag on bike रोजाना आप सड़क हादसे में जान जाने की खबरें ज़रूर पढ़ते और शहर में होते देखते ही होंगे। हमारे देश में सड़क हादसे से बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गँवा देते हैं। इसके लिए ज़रूरी है हमारी आपकी जागरूकता और गति पर नियंत्रण लेकिन घटनाएं कम नहीं हो रही है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सरकार की ओर से ‘सड़क सुरक्षा अभियान’ चलाया जा रहा है. ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ की स्कीम भी लाई गई है. सड़क सुरक्षा में अपना योगदान देने के लिए झांसी का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भी आगे आया है.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम बना रही एयरबैग Airbag on bike
चार पहिया वाहनों में लगने वाले एयर बैग के बारे में तो सभी जानते हैं. एयरबैग के इसे छोटे से ईजाद ने न जाने कितनी जिंदगियां बचाई हैं. सोचिए अगर दो पहिया वाहनों में भी एयरबैग लगने लगे तो इसे कौन नहीं पसंद करेगा. सवाल है बाइक में ये लगेगा कहां और दिखने में कैसा होगा. देश में सड़क दुर्घटना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसमें भी सबसे अधिक संख्या मोटरसाइकिल पर चलने वालों की होती है. इन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस मिशन में अपना योगदान देने के लिए झांसी का बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भी सामने आया है.
पेटेंट की इजाजत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम एक ऐसी तकनीक को विकसित करने में जुटी है, जो कार की ही तरह बाइक सवार को भी सुरक्षा प्रदान करेगी. विश्वविद्यालय के दो पहिया वाहनों के लिए एयर बैग सिस्टम की तकनीक पर केंद्र सरकार ने पेटेंट की मुहर लगा दी है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर की ओर से बाइक में एयर बैग सिस्टम लगाए जाने की तकनीक पर काम किया जा रहा है.
कार की तरह दोपहिया वाहनों में एयर बैग सिस्टम लगाए जाने की इस तकनीक पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इनोवेशन सेंटर के डॉ. लवकुश द्विवेदी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अवधेश प्रताप सिंह गौर, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद नुमान आलम, नीलेंद्र प्रताप सिंह, सोमेश नारायण त्रिपाठी और प्रतीक कुमार सिंह की टीम काम कर रही है.
एयर बैग जैकेट और जींस भी मार्केट में आई
ये जैकेट और जींस खासतौर पर मोटरसाइकल चलाने वालों, डिलीवरी कर्मियों और दूसरे जोखिम भरे काम करने वालों के लिए डिजाइन किए गए हैं। पैरासेफ का मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों की सुरक्षा बढ़ाना है।पैराकोट की सहायक कंपनी पैरासेफ द्वारा लॉन्च एयर बैग जैकेट और जींस रोड एक्सिडेंट के समय तुरंत सुरक्षा देते हैं। ये एयर बैग जैकेट और जींस दिखने में आम कपड़ों जैसे ही हैं, लेकिन इनमें खास तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। इनमें लगे एयर बैग दुर्घटना होने पर तुरंत फूल जाते हैं और चोट से बचाते हैं। यह तकनीक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और गंभीर चोटों को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।