Aisa Bhi Hota Hai आप माने या न माने लेकिन खबर गंभीर है। एक युवक की शादी सिर्फ इसलिए टूट गई, क्योंकि वह देश के पीएम का नाम नहीं बता पाया. इसको लेकर दुल्हन के घरवालों ने उसे मंदबुद्धि करार दे दिया. इसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए दूल्हा का छोटा भाई भी आया था. दुल्हन के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और उससे लड़की से शादी की बात कहने लगे. जब वह नहीं माना तो बंदूक की नोक पर दुल्हन से उसकी शादी करवा दी. यह हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश गाजीपुर के सैदपुर का है
Aisa Bhi Hota Hai सालियों के सवाल पर दूल्हा हुआ असहज

- Aisa Bhi Hota Hai दूल्हे का नाम शिवशंकर बताया जा रहा है. उसकी शादी बसंत पट्टी की रहने वाली रंजना से तय हुई थी. दोनों के घरवालों ने आपसी सहमति से ये शादी तय की थी. यहां तक कि तिलक समारोह छह महीने पहले ही हो चुका था. शादी की तारीख 11 जून को तय की गई थी. बताया जा रहा है कि शादी की तारीख तय होने के बाद युवक और युवती आपस में बात भी कर रहे थे.
- Aisa Bhi Hota Hai बेटी की शादी को लेकर पिता लखेदू राम ने भी पूरी तैयारियां कर रखी थीं. घरवालों के साथ दूल्हा बारात लेकर बसंत पट्टी पहुंचा. सभी लोग खुश थे. बारातियों का जमकर स्वागत हुआ. पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शिवशंकर का युवती से शादी भी हुई. सुबह में खिचड़ी की एक रस्म होती है. इसी दौरान सालियों ने दूल्हे शिवशंकर से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया. इस पर दूल्हा असहज हो गया. वह उनके सवाल का उत्तर नहीं दे पाया. इस पर दुल्हन के घरवालों ने उसे मानसिक कमजोर बताते हुए शादी को मानने से इनकार कर दिया.सफेद साड़ी वाली ने केदारनाथ में उड़ाए नोट , अब खाकी सिखाएगी सबक https://shininguttarakhandnews.com/kedarnath-temple-note-woman/