Amazing Job आपने देखा होगा कि हमारे देश में शादी-ब्याह से पहले आज भी कुंडलियां मिलाने का काफी रिवाज़ है. दूल्हा और दुल्हन की जन्म कुंडली देखी जाती है और उनकी राशियों और नक्षत्रों के हिसाब से इनका मिलान किया जाता है. हालांकि शायद ही आपने कभी सुना होगा कि नौकरी देने से पहले भी आपकी राशि पूछी जाती हो. आज आपको एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला बताएंगे.आपने अब तक नौकरी के लिए खास डिग्री और अनुभव को वरीयता देते हुए देखा और सुना होगा लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है, जो जन्मकुंडली देखकर उम्मीदवारों को नौकरी देती है. ये दिलचस्प मामला पड़ोसी देश चीन के गुआंगडॉन्ग प्रोविंस का है. चलिए जानते हैं कि आखिर यहां ऐसा क्यों किया जाता है.
‘राशि-नक्षत्र’ देखकर दी जाती है नौकरी Amazing Job
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक चीन के गुआंडॉन्ग प्रोविंस में मौजूद गुआंगज़ाउ में ये घटना सामने आई है. कंपनी ने नौकरी के लिए एक विज्ञापन दिया था. इसमें अनुभव और ऑफिस सॉफ्टवेयर पर काम की जानकारी के साथ-साथ जिस एक चीज़ ने लोगों का ध्यान खींचा, वो एक नोट था. नोट में लिखा था- ‘जिन लोगों का जन्म इयर ऑफ डॉग में हुआ है, वो इस नौकरी के लिए रिज्यूमे नहीं भेजें.’ सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन ने तहलका मचा रखा है और लोग भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं.
आखिर क्यों देखी जाती है राशि?
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में ही काम करने वाले एक शख्स ने बताया खासतौर चाइनीज़ कैलेंडर के मुताबिक Year of Dog में जन्मे लोगों को एप्लाई करने से मना इसलिए किया गया है क्योंकि बॉस की कुंडली इस साल वाले लोगों से नहीं मिलती. इस साल में पैदा हुए लोग कंपनी के लिए हानिकारक हो सकते हैं, ऐसे में बॉस इस साल में जन् मे लोगों को नौकरी के लिए नहीं बुलाते. करीब 47 हज़ार सैलरी वाली इस नौकरी के लिए इस तरह का विज्ञापन चाइनीज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Sexy लुक्स और Hot Pose बनी मुसीबत – मर्दों ने की शिकायतhttps://shininguttarakhandnews.com/luana-alonso/