amazing job offer चीन-जापान समेत कई देशों की आबादी बूढ़ी होती जा रही है. काम करने वाले लोग नहीं बचे. इस संकट से निपटने के लिए चीन की एक ट्रैवल कंपनी Trip.com ने अपने कर्मचारियों के लिए सबसे अनोखा ऑफर पेश किया है. कंपनी के मुताबिक, 1 जुलाई से वह अपने उन सभी कर्मचारियों को 50 हजार युआन यानी तकरीबन 5.66 लाख रुपये देने जा रही है, जो बच्चे पैदा करेंगे. जितने बच्चे उतने 5 लाख रुपये
amazing job offer अमीर होने से पहले ही बूढ़ा हो जाएगा चीन

amazing job offer किसी भी निजी कंपनी की ओर से अब तक की यह सबसे बड़ी पहल है. दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों में से एक ट्रिप डॉट कॉम के जेम्स लियांग ने कहा, हमने फैसला लिया है कि दुनियाभर में अपने कर्मचारियों के पैदा होने वाले प्रत्येक बच्चे के लिए 5 साल तक हम हर साल 10000 युआन देंगे. यह पेरेंट्स सब्सिडी के तहत होगा. इस पर कंपनी 1 बिलियन युआन खर्च करने वाली है.
amazing job offer चीन में 1980 से 2015 तक वन चाइल्ड पॉलिसी का पालन किया गया. इसके चलते एक्सपर्ट का मानना है कि चीन अमीर होने से पहले ही बूढ़ा हो जाएगा, क्योंकि इसके वर्कफोर्स में लगातार कमी आ रही है. बुजर्ग आबादी पर खर्च ज्यादा करना पड़ रहा है. चीन की जन्म दर पिछले साल गिरकर प्रति 1,000 लोगों पर 6.77 हो गई थी, इसके बावजूद युवाओं में बच्चे पैदा करने को लेकर को दिलचस्पी नहीं. इसी वजह से सरकार तमाम योजनाओं का ऐलान कर चुकी है. युवाओं को लगता है कि बच्चों की देखभाल, शिक्षा उनके बस की बात नहीं.
गर्लफ्रेंड की युवक ने तोड़ी कमर , वीडियो हुआ वायरल https://shininguttarakhandnews.com/reckless-driving-video/