Attack on Kids कुत्ते पालने का शौक तो अच्छा पर उसे संभालना भी आना चाहिए. आजकल लोग कुत्तों को यूं ही घर में खुला छोड़ देते हैं. इस भरोसे के साथ कि वह कुछ नहीं करेगा. घर में कोई आ जाए तो भी उसे बांधा नहीं जाता. उसे अंदर नहीं ले जाया जाता. वह लोगों के आसपास घूमता रहता है पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. पर यही लापरवाही बोस्टन में छह साल की एक मासूम बच्ची के लिए जानलेवा बन गई.
Attack on Kids छह साल की लिली नॉर्टन पर Attack

- Attack on Kids छह साल की लिली नॉर्टन को क्या पता था कि वह जिस दोस्त के घर वह जा रही है वहां उसकी जान का दुश्मन बैठा हुआ है. मासूम सी बच्ची अपने दोस्त के पास खेलने गई थी. वहां उसकी मां ने पिटबुल डॉग पाल रखा था. उन्होंने उसे बांधा भी नहीं था. दोनों बच्चे टेबल पर ताश खेलने जा रहे. दोस्त कार्ड लेने के जैसे ही घर के अंदर गया, पिटबुल डॉग ने लिली पर हमला बोल दिया. कार्ड लेकर दोस्त जब आया तो देखा कि लिली कुत्ते के मुंह में थी. कुत्ता उसे नोच रहा था. यह देखकर वह चिल्लाया. अपनी मां को बुलाया और किसी तरह उस बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया गया.
Attack on Kids 11 घंटे चला ऑपरेशन

- Attack on Kids बच्ची को लेकर दोनों अस्पताल पहुंचे. वह खून से लथपथ थी. डॉक्टर ने भी देखा तो हैरान रह गए. उसका चेहरे पर हर जगह कुत्ते के दांत के निशान थे. गालों से मांस का लोथड़ा निकल आया था. तुंरत उसे मेडिकल हेलीकॉप्टर के जरिए बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने इमर्जेंसी में उसका ऑपरेशन शुरू किया. करीब 11 घंटे तक ऑपरेशन चला. यह जानकर आपका कलेजा कांप उठेगा कि मासूम सी बच्ची को 1000 टांके लगाने पड़े. डॉक्टरों ने कहा, आंखों के नीचे से गले के ऊपर तक पूरा कट चुका है, इसलिए काफी गंभीरता से इलाज की जरूरत होगी.

Attack on Kids अब मुस्कुरा भी नहीं पाएगी
- Attack on Kids डॉक्टरों ने कहा, मासूम के चेहरे पर इतनी गहरी चोट लगी है कि उसकी लार ग्रंथियां काम नहीं कर रही हैं. मांसपेशियां बहुत क्षतिग्रस्त हैं. वह कभी पहले की तरह मुस्कुरा भी नहीं पाएगी. लिली के परिवार से जुड़े सीजे पिचर ने बताया कि यह बेहद दर्दनाक पल है. आप कल्पना कर सकते हैं कि उस बच्ची ने कितना दर्द और खौफ झेला होगा. उसकी मां पर क्या गुजर रही होगी. मां डोरोथी नॉर्टन ने फेसबुक पर अपडेट किया. अभी वह होश में आई है. कुछ बात करने की कोशिश कर रही है.
मुख्यमंत्री का वायरल वीडियो ! कर रहे थे ये काम https://shininguttarakhandnews.com/dhami-viral-video-tehri/
NATURAL MOUNJARO RECIPE
SALT TRICK
Aqua Sculpt
ICE WATER HACK
SALT TRICK
SALT TRICK FOR MEN
SALT TRICK FOR MEN
NATURAL MOUNJARO
SALT TRICK FOR MEN
Salt Trick
Blue sant trick for men
Nitric Boost
Salt trick explained
ICE WATER HACK
Ice water hack diet
Prodentim