आप भी पढ़िए औरत चालीसा Aurat Chalisa Video
एक हाथ में बेलन साझे
दूजे हाथ में चिमटा बाजे
चिमटा अस्त्र तुम्हें अति प्यारा
बेलन से तुम करत प्रहारा
हमरो दिल में तुम्हरो आशा
तुम्हरो दिल पइसन का प्यासा
महंगी साड़ी तुम्हें सुहावे
वेतन हमरी कम पड़ जावे
कपड़न से अलमारी भर गई
खटिया खड़ी हमारी कर गई
महंगे शैंपू तेल लगावे
जुल्फें नागिन सी लहरावे
बाल तुम्हारे जितने बढ़ गए
उतने हमरे चांद के झड़ गए
टीवी है तुमको अति प्यारी
रात कटे सीरियल में सारी
सास कभी जब बहू बनी थी
और कहानी घर-घर की थी
सीरियल सारे जब दिख जाते
तब हमको भोजन मिल पाते
सूक्ष्म रूप धर मायके जाती
भीम रूप धर घर में आती
हमरे बच्चों की महतारी
महिमा अपरंपार तुम्हारी
करवा चौथ का व्रत तुम करती
छुप-छुप काजू किशमिश खाती
कौन कहत है तुमको अबला
खूब बजा रही हमरो तबला
