Bad Bed Habbits आज के समय में इंसान की लाइफ का सबसे इम्पोर्टेन्ट हिस्सा मोबाइल फोन बन गया है. हर किसी के पास कुछ हो ना हो, स्मार्ट फोन जरूर होता है. लोगों को इसकी ऐसी लत लग गई है कि जागने से लेकर सोने तक ये उनके हाथ में ही दिखाई देता है. अक्सर लोग रात को सोते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसे चार्जिंग में लगाकर ही सो भी जाते हैं. हालाँकि, ऐसा करने से अक्सर मना किया जाता है. इसकी वजह भी बताई जा चुकी है.
कुंवारे ही नहीं शादीशुदा करते हैं ये गलती Bad Bed Habbits

कई मोबाइल कंपनियों ने लोगों को रात को फोन को खुद से दूर रखकर सोने की सलाह दी है. इसकी वजह साफ़ है. मोबाइल से ऐसे रेडिएशन निकलते हैं, जो इंसान के हेल्थ के लिए घातक होते हैं. लेकिन लोग कहां मानने वाले हैं. वो ना सिर्फ फोन को अपने पास रखकर सोते हैं, बल्कि इसे अपने सिर के पास ही चार्ज भी करते हैं. मोबाइल फोन को बिस्तर पर चार्ज करने का नतीजा दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किया गया.
बिस्तर पर रखकर किया था चार्ज
इस वीडियो में मोबाइल को बिस्तर पर रखकर चार्ज करने का अंजाम दिखाया गया. इसमें देख सकते हैं कि गद्दे में एक गहरा छेद हो गया है, जिसके अंदर मोबाइल गिरा हुआ है. मोबाइल को गद्दे पर ही रखकर चार्ज किया जा रहा था. लेकिन वो इतना ज्यादा हीट हो गया कि धीरे धीरे गद्दे को ही गला डाला. इसकी वजह से फोन गद्दे के अंदर छेद कर समा गया. गद्दे की हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता है फोन कितना ओवरहीट हो गया होगा कि गद्दे का ऐसा हाल हो गया.
कभी ना करें ये गलती
लोगों को हमेशा सलाह दी जाती है कि कभी भी मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर नहीं सोना चाहिए. इसके बाद भी लोग ये गलती कर बैठते हैं. इसका नतीजा होता है कि ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें मोबाइल में ब्लास्ट हो जाता है. कई बार ऐसे मामलों में लोगों को गहरी चोट लग जाती है. हालांकि, इस वीडियो में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन मोबाइल की गर्मी के कारण बिस्तर की हालत ने सबको दंग कर दिया. मोबाइल ने गद्दे को अंदर तक जला दिया. फोन को हमेशा लकड़ी पर रखकर चार्ज करना चाहिए. इससे ऐसे हादसे नहीं होंगे.