अनीता तिवारी की विशेष रिपोर्ट —-
Bahuguna Politics भारत के राजनैतिक इतिहास और राजनीती के कुशल और कामयाब खिलाडी की और दुनिया जब नज़र दौड़ती है तो एक नाम बड़े अदब से लिया जाता है और वो है पहाड़ के चंदन और इलाहाबाद के हेमवती नंदन … एक दूरदर्शी सोच , कुशलता से अपने मिशन को पूरा करने का कौशल और बिना किसी दबाव और प्रभाव के अपनी राह को मंजिल तक ले जाने की महारत , ऐसे ही थे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिग्गज दादा हेमवती नंदन बहुगुणा , कई दशक बीत गए और आज एक बार फिर उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर उत्तर प्रदेश के संगम तक सीनियर बहुगुणा के दौर को एक बार फिर लोग याद करने लगे हैं क्या है वजह , वो भी हम आपको बताते हैं।
Bahuguna Politics सौरभ बहुगुणा में दिग्गज दादा हेमवती नंदन की धार

- Bahuguna Politics जिस राजनैतिक कुशलता और सियासी विरासत को पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आगे बढ़ाया था .. सितारगंज से विधायक और मौजूदा सरकार में भारी भरकम मंत्रालयों का बखूबी कामकाज सम्हाल रहे सौरभ बहुगुणा के तेवर में वही धार नज़र आ रही है। केंद्र और राज्य सर्कार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के लिए धरातल पर उतारना हो या आम लोगों के बीच बेहद सौम्यता से सम्बन्ध बनाना हो , ये खूबियां तो वक़्त के साथ नयी पीढ़ी में और भी सहज होती दिखाई दे रही है।
- Bahuguna Politics जबसे मंत्री सौरभ ने मंत्रिपद सम्हाला है उन्होंने सभी विभागों की बड़ी बारीकी से परिक्षण किया है और उन्हें कैसे एक सामान्य व्यक्ति के लिए आसान बनाया जाए उसके लिए दूरदर्शिता के साथ योजनाए भी बना रहे हैं। जब हमने उनके निर्वाचन क्षेत्र सितारगंज की जनता से बात की तो वो कहते हैं कि उन्होंने विधायक और नेता नहीं एक हमदर्द चुना है , जिसके नाम के साथ बहुगुणा जुड़ा है और जो ईमानदारी से जनसेवा करने का प्रमाण है। लोगों को लगता है कि जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी का आगाज़ किया है वो उन्हें कामयाबी की सबसे सर्वोच्च ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। एक बुजुर्ग वोटर कहते हैं कि सौरभ दरबारी प्रथा से दूर , लावलश्कर और सरकारी तामझाम को परे रखते हुए एक सामान्य जन प्रतिनिधि की तरह न सिर्फ फरियादियों का दर्द बांटते हैं बल्कि अपने अधिकारीयों के बीच भी वो काफी सहज और सौम्यता से व्यहवार करते हैं।

- Bahuguna Politics अगर बीते कुछ दिनों की बात करें तो जिस तरह से मंत्री सौरभ ने चीनी मिलों के आधुनिकीकरण और किसानों के भुगतान में तेज़ी दिखाई है वो उनके राजनैतिक विजन को दर्शाती है। महिलाओं के समूह को सशक्त बनाना हो , युवाओं के लिए रोज़गार के नए मौके तलाशने हो या पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना हो धामी कैबिनेट के युवा मंत्री सौरभ का कामकाज बेहद सुलझे हुए तमाम दिग्गजों को भी पीछे छोड़ रहा है।
- Bahuguna Politics अगले कुछ दिनों में मंत्री सौरभ बहुगुणा के नाम जल्द एक बड़ी उपलब्धि शामिल हो जाएगी। सूत्रों की माने तो लंबी जद्दोजहद के बाद राज्य के दुग्ध विकास विभाग का निदेशालय का नया भवन हल्द्वानी में बनने जा रहा है. हल्द्वानी स्थित ओपन यूनिवर्सिटी के सामने करीब 6 करोड़ की लागत से उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन का नया निदेशालय बनेगा. जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है…. एक्सपर्ट बताते हैं कि मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रदेश के तमाम विभागीय अफसरों से इनपुट लेने के बाद इस विभाग से जुड़े लाखों लोगों को बेहतर सुविधा और सहूलियत देने के लिए कई निर्णय लिए हैं जिसमें ये एक अहम हिस्सा है। पहले एक साल की ये रफ़्तार बताती है कि अगर मंत्रियों में अपने प्रदेश और जनता के लिए सचमुच ईमानदारी से ज़िम्मेदारी निभाने की ललक हो तो उसकी ब्रांडिंग के लिए किसी मंहगी टीम या प्रमोशन की ज़रूरत नहीं पड़ती है क्योंकि चुने हुए जन प्रतिनिधि की असली मार्केटिंग और ब्रांडिंग तो उसके प्रदेश की जनता करती है।
क्या आपने इस मालदार अरबपति का नाम सुना है ? https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-heros-maaldar-dan-singh/