Bathroom Health safety : सावधान ! क्या आपका बाथरूम सुरक्षित है ? 1 Truth

Bathroom Health safety जब भी हम किसी के घर जाते हैं तो उसके घर के हाइजीन का पता उसके बाथरूम-टॉयलेट को देखकर लगाने की कोशिश करते हैं। ये घर का एक ऐसा हिस्सा है, जिसे हम साफ तो रखते हैं, उसके बाद भी उसमें लाखों जर्म्स-बैक्टीरिया होते हैं। कई रिसर्च और स्टडी में यह पाया गया है कि टॉयलेट को फ्लश करने से बनने वाली एरोसोल की बूंदें बैक्टीरिया और वायरस का ठिकाना बन जाती हैं। ये एरोसोल बाथरूम की फर्श या दिवार पर गिरती हैं।

 

Bathroom Health safety टॉयलेट में लाखों जर्म्स-बैक्टीरिया होते हैं

Bathroom Health safety
Bathroom Health safety

Bathroom Health safety  टॉयलेट में बने एरोसोल से किसी को भी सीरियस इन्फेक्शन होने की संभावना रहती है।आज जरूरत की खबर में बात करेंगें कि बाथरूम को कैसे वायरस और बैक्टीरिया फ्री करें। साथ ही क्या-क्या चीजें बाथरूम में नहीं रखनी चाहिए।

Bathroom Health safety  ब्यूटी प्रोडक्ट: बाथरूम में लड़कियां जल्दी तैयार होने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट रखती हैं। लड़के भी अपनी सेविंग क्रीम, ट्रिमर, हेयर जेल, फेस क्रीम बाथरूम में रखते हैं। कई बार इन चीजों के ढक्कन खुले रह जाते हैं। जिससे जर्म्स अंदर जा सकते हैं।

दवाइयां: जिन लोगों को खाली पेट दवा खानी होती है। वो अपना मेडिसिन बॉक्स बाथरूम में रखते हैं। ढक्कन खुला रह जाने से नमी से दवाइयां और मेडिकल क्रीम खराब सकती है। इसलिए ऐसा बिल्कुल न करें।

टूथ ब्रश और पेस्ट: कई लोग बाथरूम में ही टूथ ब्रश और पेस्ट रखते हैं। ऐसा करने से नमी की वजह से ब्रश और पेस्ट में बैक्टीरिया जा सकते हैं। जो आपके दांतों के साथ हेल्थ के लिए डेंजरस हो सकता है।

बाथ टॉवल: नहाने के बाद बहुत से लोग बॉडी पोंछकर टॉवल बाथरूम में ही रख देते हैं। इससे टॉवल में बैक्टीरिया आ जाते हैं। दोबारा यूज करने से बैक्टीरिया आपके शरीर के अंदर जा सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स: लोगों की बाथरूम में गाने सुनने, मोबाइल चलाने की आदत होती है। कई लोग तो आइपॉड या रेडियो अपने बाथरूम में ही रखते हैं। नमी की वजह से ये चीजें खराब हो सकती हैं।

Bathroom Health safety  किताबें और मैगजीन: कई लोगों को बाथरूम में किताबें या मैगजीन पढ़ने की आदत होती है। अपनी आदत के चलते इन चीजों को वो बाथरूम में ही रख देते हैं। ऐसे में नमी से पेपर प्रोडक्ट मॉइश्चर सोख लेते हैं और इनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।

सवाल: अगर बाथरूम में टॉयलेट सीट अटैच नहीं है फिर भी ये सारा सामान वहां नहीं रखना चाहिए ?

जवाब: हां बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। बाथरूम में पानी की वजह से नमी रहती है। नमी के कई तरह के बैक्टीरिया पनपते हैं। इसलिए बाथरूम में टॉयलेट सीट नहीं भी हो, फिर भी ये सामान नहीं रखने चाहिए।

सवाल: बाथरूम कितनी बार साफ करना चाहिए?

जवाब: एक हफ्ते में एक बार बाथरूम को डीप क्लीन करना चाहिए। जिसमें वॉश-बेसिन यानी सिंक भी शामिल है। आप रोजाना डिसिन्फेक्टन्ट डालकर झाड़ू लगाएंI

Bathroom Health safety  यूरिन इन्फेक्शन: गंदा टॉयलेट यूज करने से महिलाओं को UTI यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन समेत कई तरह की बीमारियां होने का रिस्क रहता है। इन इन्फेक्शन की वजह से कई बार प्रेग्नेंसी में, मेंस्ट्रुएशन में दिक्कतें हो सकती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 40% महिलाएं अपनी लाइफ में कभी न कभी यूरिन इन्फेक्शन की परेशानी झेलती हैं।

नोरोवायरस इन्फेक्शन: नोरोवायरस बहुत डेंजरस और इनफेक्शियस वायरस है। इसकी वजह से उल्टी-डायरिया की प्रॉब्लम हो सकती है। ये इन्फेक्शन, इन्फेक्टेड पर्सन के कॉन्टेक्ट में आने से भी हो सकता है।

हेपेटाइटिस ए इन्फेक्शन: हेपेटाइटिस ए इन्फेक्शन गंदा टॉयलेट यूज करने से होता है। बुखार, उल्टी और पेट में ऐंठन आदि इसके लक्षण हैं। ये इन्फेक्टेड लोगों के वेस्ट से फैलता है। एक ही बाल्टी या मग यूज करने से भी ये फैलता है।

ई-कोलाई इन्फेक्शन: ये इन्फेक्शन टॉयलेट के दरवाजों पर लगे बैक्टीरिया से फैलता है। इसमें खूनी दस्त, उल्टी, पेट में ऐंठन जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। इससे छुटकारा पाने के लिए बाथरूम-टॉयलेट के दरवाजे भी साफ-सुथरे रखने चाहिए।

Bathroom Health safety  सर्दी-जुकाम: गंदगी से बैक्टीरिया या वायरस से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं। अगर आपसे पहले किसी इन्फेक्टेड पर्सन ने टॉयलट सीट यूज की, फिर आपने इसे यूज किया। तो इससे आपको इन्फेक्शन होने का रिस्क रहता है। तो आप भी अपने घर के इस सबसे ख़ास हिस्से को नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि सवाल आपकी सेहत का है

भाजपा सरकार में नींद उड़ाने आ रहा है “वो” ! https://shininguttarakhandnews.com/land-jihad-uttarakhand-dhami-law/

ShiningUttarakhandNews

We are in the field of Electronic Media from more than 20 years. In this long journey we worked for some news papers , News Channels , Film and Tv Commercial as a contant writer , Field Reporter and Editorial Section.Now it's our New venture of News and Informative Reporting with positive aproch specially dedicated to Devbhumi Uttarakhand and it's glorious Culture , Traditions and unseen pictures of Valley..So plz support us and give ur valuable suggestions and information for impressive stories here.

82 thoughts on “Bathroom Health safety : सावधान ! क्या आपका बाथरूम सुरक्षित है ? 1 Truth

  1. The essence of existence is like smoke, always shifting, always changing, yet somehow always present. It moves with the wind of thought, expanding and contracting, never quite settling but never truly disappearing. Perhaps to exist is simply to flow, to let oneself be carried by the great current of being without resistance.

  2. The potential within all things is a mystery that fascinates me endlessly. A tiny seed already contains within it the entire blueprint of a towering tree, waiting for the right moment to emerge. Does the seed know what it will become? Do we? Or are we all simply waiting for the right conditions to awaken into what we have always been destined to be?

  3. Friendship, some say, is a single soul residing in two bodies, but why limit it to two? What if friendship is more like a great, endless web, where each connection strengthens the whole? Maybe we are not separate beings at all, but parts of one vast consciousness, reaching out through the illusion of individuality to recognize itself in another.

  4. Профессиональный сервисный центр по ремонту бытовой техники с выездом на дом.
    Мы предлагаем:ремонт крупногабаритной техники в москве
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *