bay leaf under pillow वैलेंटाइन डे पर लोग कई ऐसे तरीके खोज निकालते हैं, जिससे उनका पार्टनर इंप्रेस हो जाए. दुनियाभर के तमाम देशों में ऐसे कई रिवाज लोग आज भी फॉलो करते हैं.प्यार के महीने यानी फरवरी के शुरू होते ही तमाम कपल्स के दिलों की धड़कनें भी तेज हो जाती हैं. इस मौसम में लोग अपने प्यार का खुलकर इजहार करते हैं और अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाते हैं.
वैलेंटाइन वीक इसीलिए बनाया गया है, क्योंकि लोग अपने पार्टनर को पूरे हफ्ते खुश रखें और उसके बाद खास दिन दोनों साथ में बिताएं. हालांकि इसे लेकर हर देश में अलग-अलग तरीके हैं.कुछ देशों में कपल्स एक दूसरे को ढेर सारी चॉकलेट देते हैं, वहीं कुछ जगह चोरी छिपकर प्यार का इजहार होता है. एक ऐसा भी देश है, जहां लड़कियां वैलेंटाइन डे से पहले वाली रात में सोने से पहले एक टोटका करती हैं.
दरअसल ये इंग्लैंड में एक प्रथा है
जिसमें लड़कियां और महिलाएं रात को अपने तकिए के नीचे तेज पत्ते रखकर सोती हैं. इसके पीछे एक खास कारण होता है.मान्यता है कि ऐसा करने से लड़कियों को उनके होने वाले पति की शक्ल सपने में दिख सकती है. वहीं नींद भी अच्छी आती है. हालांकि अब ये प्रथा यहां काफी कम हो गई है.
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों में सुधार के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं. कुछ मसाले ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इनमें से एक है तेजपत्ता. तेजपत्ता ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि कई तरह के ज्योतिष उपायों में भी इसका इस्तेमाल होता है. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो तेजपत्ते से जुड़े ये टोटके जरूर करें.
आइए जानते हैं करामाती तेज़पत्ता के फायदे .
घर में बेवजह के लड़ाई- झगड़े होते हैं या फिर आपको अक्सर बुरे सपने आते हैं तेजपत्ते का एक आसान उपाय आजमाएं. आप अपने तकिए के नीचे एक तेजपत्ता रखें. इस उपाय को करने से बुरे सपनों से राहत मिलेगी और घर में शांति आती है.
अगर आपके हाथ में पैसा टिकता नहीं है या फिर बार-बार धन हानि होती है तो आप एक तेजपत्ते को माता लक्ष्मी के चरणों में रखें. और एक तेजपत्ते को अपने पर्स में रखें. यह तेजपत्ता धन का योग बनाता है. माना जाता है कि इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
शादीशुदा जिंदगी में खटपट रहती है या फिर जीवनसाथी के साथ तनाव रहता है तो 2 सूखे तेजपत्ते शाम को घर में कम से कम 7 दिनों तक जलाएं. इस उपाय को करने से जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और लड़ाई झगड़ों से छुटकारा मिलेगा.