bedbugs paris couples क्या आपके मूड , मस्ती , रोमांच और रोमांस के बीच हड्डी बनने वालों को आप माफ़ करेंगे ? क्या आप चाहेंगे कि शानदार ट्रिप के बीच कोई आपकी रातों की नींद उड़ा दे ? क्या मामूली सा खटमल किसी शहर या देश को नाकों चने चबवा सकता है ? तो इसका जवाब हां है। फ्रांस इन दिनों फ्रांस खटमलों के आतंक से जूझ रहा है। यहां मेट्रो, एयरपोर्ट, सिनेमा हॉल, होटल हर जगह खटमल ही खटमल फैले हुए हैं। समस्या इतनी गंभीर हो गई कि महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। अधिकारियों को इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी और खटमलों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने का प्लान बनाया गया है। हनीमून मनाने आये कपल्स भी परेशान हैं क्योंकि खटमल उनके लिए मुसीबत बन गए है।
सरकार ने लोगों को दी चेतावनी bedbugs paris couples

फ्रांस में रोजाना बड़ी संख्या में सैलानी यादगार छुट्टियां बिताने आते हैं इसमें नौजवान जोड़ों और नए शादीशुदा दूल्हा दुल्हन की तादाद ज्यादा होती है। लेकिन रोमांस के इस शहर पर आतंक का साया है वो भी खटमलों का … अगली गर्मियों यानी 2024 में ओलंपिक की तैयारी कर रही सरकार को भी एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। होटलों और हर वो जगह जहाँ युवाओं की तादात खास पलों को गुजारने पहुँचते है वहाँ खटमल का डर उन्हें परेशान कर रहा है।
आप भी इस समय पेरिस की सैर करने से परहेज करें। इस समय शहर के लगभग होटल, रेस्त्रां और यहां तक कि सिनेमा हॉल में भी खटमल भारी मात्रा में मौजूद है। ये अपने संपर्क में आए हर इंसान को काट रहे हैं। वहीं ये बस या ट्रेन में भी आतंक मचा रहे हैं। इसलिए फिलहाल टूरिस्ट्स यहां पर आने से परहेज ही करें।
2024 में ओलंपिक की मेजबानी करेगा फ्रांस bedbugs paris couples
फ्रांस की राजधानी पेरिस, जो यंग कपल्स के बीच बहुत फेमस है। यहां पर कई सारी खूबसूरत शांत जगहे हैं जहां पर कपल्स काफी रोमांटिक फील करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रांस 2024 में ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है और इस दौरान दुनिया भर से कई एथलीट यहां पहुंचेंगे। वहीं, रग्बी विश्व कप की मेजबानी भी फ्रांस के हाथों में है, जिसको देखते हुए खटमल की समस्या फ्रांस सरकार के लिए चिंता की बात बनी हुई है। कहा जा रहा है कि सरकार दिसंबर की शुरुआत से एक एक क्रॉस-पार्टी बिल पेश कर विपक्ष पार्टी से सुझाव से लेकर खटमलों का खात्मा करने पर सुझाव लेंगे। वहीं पेरिस इस समय अपने घरों को खटमल से छुटकारा दिलाने के लिए नागरिक को 2000 या 3000 यूरो का भुगतान कर रहा है।
सावधान ! कहीं आप तो नहीं कर रहे गलती ? https://shininguttarakhandnews.com/brushing-habits/