Benefits Of Ear Piercing हमारे देश में हर जाति वर्ग और समाज में एक बात समान है और वो है कान बिंदवाते की परम्परा और संस्कार …. लगभग एक उम्र के बाद हर बच्चे खासतौर पर लड़कियों के कर्णभेद संस्कार यानी कान में पियर्सिंग जाती है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि ऐसा सिर्फ फैशन या एक तरह के रिवाज को निभाने के लिए किया जाता है लेकिन but ऐसा नहीं है। कान पियर्सिंग के कुछ फायदे भी हैं , जिन्हे जानकर आप हैरान रह जायेंगे..
कर्ण भेद संस्कार फैशन में शामिल Benefits Of Ear Piercing
कान के लोब के ठीक बीच का हिस्सा शरीर का एक अहम प्वाइंट होता है। यह प्वाइंट प्रजनन अंगों की सेहत के लिए जिम्मेदार होता है। यह पुरुषों के प्रजनन अंगों को स्वस्थ रखता है और महिलाओं में मासिक चक्र को नियमित रखने में मदद करता है। कान के लोब में ऐसे प्वाइंट भी होते हैं जो ब्रेन के दाएं और बाएं हेमिस्फेयर से कनेक्ट होते हैं।
कान छिदवाने फ़ायदे
कान छिदवाने से पाचन तंत्र बेहतर होता है. कान के निचले हिस्से के बीच में एक पॉइंट होता है, जिसे छेदने से पाचन तंत्र को संतुलित करने में मदद मिलती है.
कान छिदवाने से वज़न कम करने में मदद मिलती है.
पुरुषों में कान छिदवाने से स्पर्म प्रोडक्शन में मदद मिलती है.
महिलाओं में कान छिदवाने से मासिक धर्म में अनियमितता की समस्या में आराम मिलता है.
कान छिदवाने से मस्तिष्क का विकास होता है. कान के निचले हिस्से में मेरिडियन पॉइंट होता है, जो मस्तिष्क के दाएं और बाएं हिस्से से जुड़ा होता है.
कान छिदवाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. कान के केंद्रीय पॉइंट में आंखों की रोशनी का केंद्र होता है.
कान छिदवाने से टेंशन और घबराहट दूर होती है.
कान छिदवाने से ओसीडी (किसी बात की ज़रूरत से ज़्यादा चिंता करना) जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.
कान छिदवाने से हिस्टीरिया जैसी बीमारियों में लाभ मिलता है
हालांकि अब ये फैशन में शामिल हो गया है। भारत में कान छिदवाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जब कान छिदवाए जाते हैं तो इसका दबाव ओसीडी पर पड़ता है, जिसके कारण घबराहट कम होती है और कई तरह की मानसिक बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। पियर्सिंग करवाने ब्रेन की ये दोनों साइड एक्टिवेट हो जाती हैं। इसलिए बच्चे के आठ महीने के होने से पहले उसकी ईयर पियर्सिंग करवा देनी चाहिए क्योंकि इस समय तक बच्चे के दिमाग का विकास हो रहा होता है।
आंखों की रोशनी बढ़ती है
कान के केंद्रीय प्वाइंट में आंखों की रोशनी का केंद्र होता है इसलिए इस प्वाइंट पर छेद करवाने से बच्चे की आंखों की रोशनी बढ़ती है और आपके कान भी स्वस्थ रहते हैं। हालांकि एक्यूप्रेशर के अनुसार कान का हंगर प्वाइंट पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए होता है। Benefits Of Ear Piercing यह प्वाइंट शरीर के पाचन तंत्र को नियंत्रित करता है और मोटापे को बढ़ने से रोकता है। यही वजह है कि हमारे देश के इस क्रिया को बाकायदा कर्ण भेद संस्कार का नाम दिया गया है