Bhabhi Dance Viral पहले के जमाने में बहुओं को पराए लोगों के सामने आने की भी इजाजत नहीं होती थी. घर के भी बड़ों के सामने बहु की जुबान नहीं खुलती थी. लेकिन धीरे-धीरे समय बदलने लगा. महिलायें घर के बाहर कमाने के लिए निकलने लगी. अब तो सोशल मीडिया के आ जाने से वैसी महिलाएं जो अक्सर घर के अंदर ही रहा करती थीं, खुलकर रील्स बना रही हैं. घर की चारदीवारी के अंदर ही इंटरनेट कनेक्शन मिल जाता है और ये बहुएं अपनी अदाएं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती हैं.
पीछे बैठी देखती रही दादी Bhabhi Dance Viral

कई महिलाओं की आइडेंटिटी छिपी रहती है. ये अपने किसी फेक नाम से अकाउंट चलाती हैं और अपने डांस के वीडियोज में चेहरे को पल्लू से छिपाए रहती हैं. ऐसे इन्फ्लुएंसर्स के भी लाखों फॉलोवर्स हो जाते हैं. ये महिलाएं बिना अपनी पहचान बताए ही सोशल मीडिया के जरिये अच्छा ख़ासा पैसा बना रही हैं. ऐसी ही एक महिला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस महिला के वीडियो को पीछे बैठी दादी सास ने ही वायरल कर दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को बैगनी रंग की साड़ी में डांस करते देखा गया. महिला खुलकर घर के हॉल में ठुमके लगा रही थी. लेकिन इससे पहले की वो अपने डांस से लोगों का ध्यान खींचती, लोगों की नजर पीछे के कमरे में बैठी महिला की दादी सास पर पड़ गई. खटिया पर बैठी दादी घूरकर अपनी बहु के नाच को देख रही थी. लेकिन बहु बिना किसी बात की परवाह किये आराम से नाचती रही.
लोगों को दिखी ख़ास चीज
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भाभी के डांस की तारीफ तो की. लेकिन सारा अटेंशन दादी सास ले गई. जिस तरह से दादी बहु के डांस को घूरकर देख रही थी, उसने लोगों को हैरान कर दिया. साथ ही लोगों की नजर भाभी की कमर की जगह दादी के मच्छर काटने से हो रही खुजली पर चली गई. दादी अपनी बहु के डांस को देखते हुए अपने पैर में खुजली करती नजर आई. कई यूजर्स ने इस एक्शन को देखकर इसपर कमेंट किया. वासी तो वीडियो में भाभी का डांस जबरदस्त था लेकिन सारा अटेंशन दादी सास ही लेकर भाग गई.
हंसी फूट पड़ेगी ये जुगाड़ देखकर https://shininguttarakhandnews.com/wao-videos-viral/