Bharadisain Vidhansabha ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित उत्तराखंड विधानसभा को अब सोलर प्लांट के माध्यम से सस्ती और स्वच्छ बिजली उपलब्ध होगी, विधानसभा परिसर में ₹54.10 लाख की लागत से स्थापित 100 केवीए क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट का मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेड़ा) के माध्यम से विधानसभा परिसर में नेट मीटरिंग आधारित सोलर पावर प्लांट की आपूर्ति और स्थापना का कार्य किया गया है। इस सोलर संयंत्र से प्रतिमाह लगभग 12 हजार यूनिट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा, जिससे न केवल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विद्युत ग्रिड पर दबाव भी कम होगा।
![]()
उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट से विधानसभा को औसतन ₹6 प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। इससे विधानसभा को हर महीने लगभग ₹72 हजार और सालाना करीब ₹8.64 लाख की बचत होगी, जो ऊर्जा संरक्षण और आर्थिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि भराड़ीसैंण केवल उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि राज्य की लोकतांत्रिक चेतना और पहाड़ की आत्मा का प्रतीक है। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद से ही वे भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर के समग्र और सतत विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रही हैं।

उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में विधानसभा परिसर में कई ऐतिहासिक और दूरदर्शी निर्णय लिए गए हैं, जिनमें उत्तराखंड विधानसभा का डिजिटलीकरण, महिला सुरक्षा कर्मियों के लिए आधुनिक हॉस्टल, मीडिया हॉस्टल का निर्माण, अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का संचालन, तथा विधानसभा परिसर को आम जनमानस के लिए खोलने जैसे महत्वपूर्ण कदम शामिल हैं।इन प्रयासों से भराड़ीसैंण को न केवल प्रशासनिक बल्कि पर्यावरणीय और संस्थागत रूप से भी एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

