Bihar Teachers Fight आपने टीचर्स को सम्मान पाते , स्टूडेंट्स को ज्ञान देते और आदर्श सिखाते देखें होंगे लेकिन क्या आपने कभी दो शिक्षकों को आपस में लड़ते हुए देखा है ? बिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां बच्चों को शिष्टाचार सिखाने वाले शिक्षक ही आपस में एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं और हैरानी की बात तो ये हैं कि इन दोनों शिक्षकों में एक महिला और एक पुरुष हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जहां एक महिला शिक्षिका ने एक पुरुष शिक्षक का गिरेबान पकड़ा हुआ है. वायरल वीडियो पर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
आपस में झगड़ते दिखे सरकारी स्कूल के टीचर्स Bihar Teachers Fight
मामला बिहार के एक सरकारी स्कूल का है, जहां दो शिक्षकों के बीच छुट्टी को लेकर हुई बहस हाथापाई तक आ पहुंची. वीडियो में पुरुष शिक्षक चेयर पर बैठा हुआ है तो वहीं महिला शिक्षिका खड़ी हुई है और उसने पुरुष शिक्षक की गिरेबान पकड़ी हुई है. इन टीचरों की भिड़ंत ने हिंसा का रूप ले लिया है और दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं. वीडियो कथित तौर पर बिहार के गोपालगंज के बरौली में स्थित एक सरकारी स्कूल का है, जहां छुट्टी को लेकर 2 टीचर आपस में भिड़ गए. महिला को छुट्टी की इतनी जरूरत आन पड़ी है कि वह अपने साथी टीचर का गिरेबान पकड़ने से भी बाज नहीं आ रही है और उसका कॉलर छोड़ने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है. Click Libnk For Viral Video – https://twitter.com/i/status/1842980284897357856
महिला शिक्षिका ने पकड़ा पुरुष शिक्षक की गिरेबान
दोनों शिक्षक आपस में लड़ रहे हैं, महिला टीचर से पुरुष शिक्षक अपनी गिरेबान छुड़ाने की जद्दोजहद करने में लगा हुआ है लेकिन महिला उसका गिरेबान किसी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं है. ऐसे में पास में खड़ा शख्स दोनों की लड़ाई छुड़वाते हुए मजे ले रहा है. उसे इस लड़ाई को छुड़ाने से ज्यादा दिलचस्पी हंसने में लग रही है, जबकि एक अन्य शख्स दोनों शिक्षकों की वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में महिला कुर्सी पर बैठे हुए शख्स को बुरी तरह से झकझोर रही है, इसके बाद काफी मशक्कतों का सहारा लेकर महिला को पुरुष से अलग करवाया जाता है, इसके बाद भी महिला खड़ी होकर पुरुष शिक्षक को गुस्से में देख रही होती है.